• English
  • Login / Register

होंडा अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल का पहली बार टीजर हुआ जारी, 2025 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 06:35 pm । भानुहोंडा अमेज

  • 743 Views
  • Write a कमेंट

फ्रैश डिजाइन के अलावा न्यू जनरेशन होंडा अमेज में नया केबिन लेआउट और एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं

New-gen Honda Amaze Teased For The First Time, Launched Expected In 2025

  • पहली बार न्यू जनरेशन होंडा अमेज का पहली बार टीजर हुआ जारी, 2025 तक हो सकती है लॉन्च
  • शार्प फ्रंट डिजाइन के साथ नई हेडलाइट्स और नई ग्रिल दी गई है न्यू जनरेशन अमेज में 
  • ड्युअल टोन केबिन थीम के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया है इसके केबिन में 
  • बड़ी टचस्क्रीन,सिंगल पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें 
  • स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी आ सकते हैं नजर
  • 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

होंडा अमेज को आखिरी बार 2021 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था। अब होंडा की इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान को जनरेशनल अपडेट की दरकार है जो अगले साल तक लॉन्च होगी और कंपनी ने नई जनरेशन अमेज का एक स्कैच के जरिए टीजर जारी किया है। नई अमेज से 2024 में पर्दा उठाया जा सकता है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। 

कैसी दिख रही है ये नई कार?

स्कैच के जरिए ये हिंट मिल रहा है कि न्यू जनरेशन होंडा अमेज का डिजाइन काफी शार्प नजर आएगा। इसमें होंडा एलिवेट की तरह स्लीक हेडलाइट्स और नई एलईडी डीआरएल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नई ग्रिल भी दी गई है और फॉग लाइट्स की पोजिशनिंग को बदला नहीं ​गया है। इन सब चीजों के जरिए नई अमेज को एक दमदार फ्रंट लुक मिल रहा है। 

होंडा ने इसके साइड और रियर प्रोफाइल की झलक नहीं दिखाई है मगर हमारा मानना है कि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और रियर बंपर नजर आ सकते हैं और साथ ही इसकी टेललाइट्स में भी हल्के फुल्के बदलाव नजर आ सकते हैं। 

केबिन अपडेट्स

होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज के केबिन से पर्दा नहीं उठाया है मगर हमारा मानना है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम नजर आ सकती है। इसके अलावा इसमें बड़ी टचस्क्रीन,वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल पेन सनरूफ जैसे नए फीचर्स नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। 

मौजूदा मॉडल वाला ही दिया जा सकता है इंजन ऑप्शन

होंडा नई अमेज कार में मौजूदा 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दे सकती है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

संभावित कीमत और मुकाबला

न्यू जनरेशन होंडा अमेज कार की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और मारुति डिजायर से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience