नई वोल्वो एस60 में नहीं मिलेगा डीज़ल इंजन, जानिये क्यों
संशोधित: मई 17, 2018 05:29 pm | dinesh | वोल्वो एस60 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने घोषणा की है कि नई एस60 सेडान में डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। कंपनी के अनुसार अब वोल्वो की सभी कारें माइल्ड पेट्रोल हाइब्रिड, प्लग-इन पेट्रोल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी।
वोल्वो के अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी हकन सैमुएलसन के अनुसार इन दिनों ग्राहकों का रूझान पेट्रोल हाइब्रिड और फुली इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है कि नई एस60 को डीज़ल इंजन में नहीं उतारा जाएगा।
नई एस60 को 4-सिलेंडर ड्राइव-ई पेट्रोल और दो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। तीसरी जनरेशन की एस60 के प्रोडक्शन मॉडल को इस साल के आखिर तक दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2019 के आखिर तक या 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई और ऑडी ए4 से होगा। नई वोल्वो एस60 को कंपनी के नए स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर एस90, एक्ससी90 और एक्ससी60 भी बनी है।
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी40 की बुकिंग शुरू