रेनो जॉगर 7-सीटर कार से सितंबर की शुरूआत में उठेगा पर्दा,क्या भारत में भी होगी लॉन्च
रेनो के यूरोपियन सब ब्रांड डासिया ने एक नया टीजर वीडियो जारी कर अपनी अपकमिंग 7 सीटर कार की झलक दिखाई है। 3 सितंबर के दिन जॉगर से पूरी तरह पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी के लाइनअप में ये कार लॉजी एमपीवी की जगह लेगी।
जॉगर डासिया का ट्राइबर से बड़ा मॉडल होगा और इसका डिजाइन एसयूवी कारों जैसा होगा जिसमें उंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसके साइड प्रोफाइल में रूफ रेल्स और रेक्ड बैक ए पिलर नजर आ रहा है।
डासिया ने जॉगर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है मगर माना जा रहा है कि ये कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा सकती है।
रेनो के लाइनअप में लॉजी नाम की एक और एमपीवी कार भी मौजूद है जो कुछ समय पहले तक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। अपकमिंग जॉगर,लॉजी से ज्यादा प्रीमियम और एक बड़ी कार साबित होगी।
रेनो जॉगर में डस्टर के यूरोपियन मॉडल में दिया गया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसमें डीजल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन भी दिया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:रेनो डस्टर का प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 तक हो सकता है बंद
चूंकि रेनो भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर ही ज्यादा फोकस रखना चाहती है ऐसे में जॉगर के भारत में फिलहाल लॉन्च होने की संभावना बेहद कम है।