रेनो डस्टर का प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 तक हो सकता है बंद
प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 07:34 pm । सोनू । रेनॉल्ट डस्टर
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
- पहली जनरेशन की रेनो डस्टर को भारत में 2022 में दस साल पूरे हो जाएंगे।
- अभी तक डस्टर को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद कारें फीचर्स और डिजाइन के मोर्चे पर काफी अपग्रेड हो चुकी हैं।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दूसरी जनरेशन डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन आ चुका है।
- रेनो इंडिया कुछ समय के लिए डस्टर का प्रोडक्शन बंद कर सकती है।
रेनो डस्टर (Renault Duster) भारत की पहली कार थी जिसने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को पहचान दिलाई थी। एक समय ग्राहकों ने इसे खूब खरीदा था लेकिन बाद में सेगमेंट में नई कारों की एंट्री होने के साथ इसकी चमक फिकी होती चली गई। अब इसकी मासिक सेल्स 500 यूनिट्स के अंदर पहुंच गई है। जानकारी मिली है कि कंपनी अक्टूबर 2021 तक इसका प्रोडक्शन बंद कर सकती है।
पहली जनरेशन की डस्टर एसयूवी को भारत में 2022 में दस साल पूरे हो जाएंगे। रेनो डस्टर को लंबे समय से अपडेट नहीं मिलने के कारण इसका भविष्य संकट में आ गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी इसका दूसरा जनरेशन मॉडल कब का ही उतार चुकी और वहां दूसरी जनरेशन डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल भी पेश किया जा चुका है। भारत में अभी तक पहली जनरेशन की डस्टर ही उपलब्ध है। दस साल में कंपनी ने इसके महज दो ही फेसलिफ्ट मॉडल उतारे हैं, जिनमें से एक को हाल ही में पेश किया गया है। इसमें नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट अभी तक नहीं उतारा गया है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी नए जनरेशन की डस्टर पर काम कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस न्यू जनरेशन डस्टर को भारत में पेश कर सकती है। हाल ही में रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी कहा था कि कंपनी इस समय नए जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है और हम जल्द से जल्द नई डस्टर को भारत में उतारेंगे। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नए मॉडल को उतारने के चलते पुराने मॉडल का प्रोडक्शन बंद करना चाहती है।
रेनो फिलहाल काइगर एसयूवी पर ज्यादा फोकस कर रही है। काइगर के साथ कंपनी ने सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। इसे अग्रेसिव प्राइस और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में क्विड और ट्राइबर भी मौजूद है जो अच्छा परफॉर्म कर रही है।
वर्तमान में रेनो डस्टर की प्राइस 9.86 लाख से 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से है।
यह भी देखें: रेनो डस्टर ऑन रोड प्राइस