2022 मारुति ब्रेजा में मिलेगा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 30 जून को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 23, 2022 02:02 pm । स्तुति । मारुति ब्रेजा
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
-
मारुति अपनी नई ब्रेजा को 30 जून को लॉन्च करेगी।
-
इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है।
-
किआ सोनेट इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें बड़ा 10.25-इंच इंफोटनेमेंट सिस्टम मिलता है।
-
यह ड्राइविंग टाइम, फेवरेट कॉन्टेक्ट और एवरेज स्पीड से जुड़ी जानकारी दिखाता है।
-
ब्रेजा का नया डिस्प्ले मुकाबले में मौजूद कारों हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट में दिए गए डिस्प्ले से बड़ा होगा।
मारुति ने नई जनरेशन की ब्रेजा से जुड़े कई सारे टीज़र जारी कर दिए हैं। लेटेस्ट वीडियो में इस कार में नई बलेनो वाली 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट देखने को मिली है जिसके साथ आर्कमी ट्यून्ड म्यूज़िक सिस्टम भी दिया जाएगा। भारत में यह कार 30 जून को लॉन्च होगी।
इस अपकमिंग कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 9-इंच की टचस्क्रीन एक बड़ा अपग्रेड है, वहीं इसके मौजूदा मॉडल के टॉप वेरिएंट में अब तक 7-इंच डिस्प्ले ही मिलता आया है। बलेनो (जिसके टॉप अल्फा वेरिएंट में यह यूनिट मिलती है) की तरह ही मारुति भी बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट के साथ दे सकती है। जबकि, इसके लोअर वेरिएंट में बलेनो वाला 7-इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
इस टीज़र में दिखाया गया है कि यह सिस्टम एवरेज स्पीड, फेवरेट कॉन्टेक्ट, म्यूज़िक प्लेयर कंट्रोल, डेट व टाइम और ड्राइविंग टाइम से जुड़ी जानकारी देने में सक्षम होगा। इसके साथ फेवरेट, पेयर्ड डिवाइस, कनेक्ट (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी) और सेटिंग के रूप में चार शॉर्टकट मिलेंगे। कंपनी इसे वॉइस-कमांड, वॉल्यूम अप/डाउन व म्यूट, होम, कॉल रिसीव/एन्ड और म्यूज़िक के लिए टच-इनेबल्ड बटन के साथ देगी। इसके बाएं तरफ टॉप में दिए गए 'अकॉस्टिक' आइकन से कन्फर्म हुआ है कि इसमें स्पेशलाइज़्ड साउंड मोड के लिए आर्कमी ट्यून्ड म्यूज़िक सिस्टम भी दिया जाएगा।
इससे पहले जारी हुए टीज़र से यह भी कन्फर्म हो चुका है कि इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें वायरलैस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी मिल सकते हैं।
2022 हुंडई वेन्यू में दिए जाने वाले नए 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का डिस्प्ले प्रतिद्वंदी कारों हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट (दोनों में 8-इंच डिस्प्ले) और टाटा नेक्सन (7-इंच) के इंफोटेनमेंट सेटअप से बड़ा है। किआ सोनेट इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें सबसे बड़ा 10.25-इंच इंफोटनेमेंट सिस्टम मिलता है। मारुति का नई ब्रेजा में मॉडर्न फीचर्स के साथ इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को देने का निर्णय इस बात का संकेत देता है कि यह गाड़ी प्रतिद्वदिंयों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी।
यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful