किया सेल्टोस 2023 का नया टीजर आया सामने, इस बार अपडेटेड इंटीरियर की दिखी झलक
अगले महीने की शुरूआत में किया सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च होने के लिए तैयार है और काफी सारे स्पाय शॉट्स सामने आने के बाद अब इसका पहला ऑफिशियल टीजर भी सामने आ गया है, जिसके जरिए इसके केबिन की झलक देखने को मिली है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2023 किआ सेल्टोस को काफी अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें से एक अपडेट इस टीजर के जरिए सामने आया हैः
केबिन को मिले हैं ये अपडेट्स
इस टीजर में नई किआ सेल्टोस के ओआरवीएम का क्लोज अप शॉट लिया गया है और इसके बाद इसके फ्रंट प्रोफाइल और स्लीक लुक वाले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को दिखाया गया है। मगर इस टीजर का सबसे अहम हिस्सा सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर वाला है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अपडेटेड मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आए हैं। इसका स्टीयरिंग व्हील तो मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है, मगर नए सेंट्रल एसी वेंट्स के नीचे दी गई ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के डिजाइन में बदलाव किया गया है।
इस टीजर के आखिरी शॉट में नए एलईडी टेललैंप्स नजर आ रहे हैं।
इससे पहले ये जानकारियां भी आई थी सामने
कुछ स्पाय शॉट्स के जरिए 2023 किआ सेल्टोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलना कंफर्म हो चुका है। पहले की तरह इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः किया कैरेंस एमपीवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ी
पावरट्रेन
नई किया सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और डीजल (116 पीएस) मिलने जारी रहेंगे। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे, जबकि डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की बजाए 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
इस अपकमिंग कार में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बजाए केरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।
कीमत एवं कंपेरिजन
नई किया सेल्टोस को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।