किआ सेल्टोस 2023 के डीजल बेस वेरिएंट एचटीई पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
जुलाई 2023 में किआ सेल्टोस को एक अपडेट दिया गया था और लॉन्च के बाद इस एसयूवी को अब तक 50,000 से ज्यादा युनिट्स बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। चाहे फीचर्स,सेफ्टी या पावरट्रेन ऑप्शंस की बात हो, इन सभी मोर्चों पर किआ सेल्टोस को कंपनी ने काफी अच्छे से अपडेट किया है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को काफी सारे वेरिएंट्स में पेश किया गया है लेकिन आगे आप डालिए नजर इसके बेस वेरिएंट डीजल एचटीई पर जिसकी कीमत है 10.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)।
ओवरऑल शेप के मोर्चे पर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 एचटीई के लुक्स इसके टॉप वेरिएंट्स जैसे ही हैं। इसमें बड़ी सी टाइगर नोज ग्रिल और हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है जबकि टॉप वेरिएंट्स में एलईडी सेटअप दिया गया है। किआ ने सेल्टोस के इस वेरिएंट में फॉग लाइट्स नहीं दी है मगर इसमें सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट जरूर दी है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो व्हील कवर्स से लैस 16 इंच के स्टील व्हील्स देखकर ही पता चल जाता है कि ये इस कार का बेस वेरिएंट है। बता दें कि इसके एचटीएक्स वेरिएंट्स से ही अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आउटसाइड रियर व्यू मिरर के बजाए टर्न इंडिकेटर्स को साइड फेंडर पर पोजिशन किया गया है। इसमें बॉडी कलर के डोर हैंडल्स और साइड मिरर्स दिए गए हैं जबकि टॉप वेरिएंट्स मेंं क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल्स और डोर क्लैडिंग पर क्रोम गार्निश की गई है।
2023 किआ सेल्टोस के इस वेरिएंट में कंपनी ने फुल एलईडी टेललैंप सेटअप नहीं दिया है मगर टॉप मॉडल की तरह इसमें कनेक्टेड डिजाइन जरूर दी गई है। इस वेरिएंट में हेलोजन ब्रेक लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स और शार्क फिन एंटीना भी दिए गए हैं। हालांकि इसमें रियर डिफॉगर और रियर वायपर नहीं दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो नई सेल्टोस कार के इस बेस वेरिएंट में ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इस वेरिएंट में 4.2 इंच की एमआईडी के साथ सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है मगर इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। इसमें मैनुअल एसी कंट्रोल दिए गए हैं मगर फ्रंट रो में आपको 12 वोल्ट के पावर आउटलेट के साथ एक सी टाइप यूएसबी चार्जर का फीचर मिल जाएगा। 2023 किआ सेल्टोस एचटीई वेरिएंट में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जैसा कि इस तस्वीर में देखा जा सकता है सेल्टोस के इस बेस वेरिएंट में रियर एसी वेंट्स और रियर पैसेंजर्स के लिए 2 सी टाइप चार्जिंग पोर्ट्स दिए हैं।
सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
सेल्टोस एचटीई वेरिएंट में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स से लैस 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है तो वहीं टॉप डीजल मॉडल में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा एचटीके+ वेरिएंट्स से आपको सेल्टोस 2023 मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल जाएगा जो कि 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड आईएमटी या 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को चुना जा सकता है।
कीमत और मुकाबला
2023 किआ सेल्टोस की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है।
ये भी देखें: किआ सेल्टोस डीजल