Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई किआ कार्निवल के इंटीरियर, फीचर और इंजन से उठा पर्दा, भारत में 2024 में हो सकती है लॉन्च

संशोधित: नवंबर 08, 2023 11:53 am | सोनू | किया कार्निवल

नई किआ कार्निवल के केबिन में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है

  • भारत में चौथी जनरेशन किआ कार्निवल ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई थी।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें व्हाइट और ग्रे थीम के साथ 4, 7 और 9 सीटर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

  • इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, 14.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, ड्यूल सनरूफ और एक एयर प्यूरीफार जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • किआ ने इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कुछ एडीएएस टेक्नोलॉजी दी है।

  • कोरिया में कार्निवल में तीन इंजनः दो पेट्रोल और एक डीजल का विकल्प मिलेगा।

  • भारत में नई कार्निवल 2024 में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किआ मोटर्स ने कुछ दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चौथी जनरेशन कार्निवल के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया था, अब कंपनी ने इस लग्जरी एमपीवी कार के अपडेट इंटीरियर, फीचर और पावरट्रेन का खुलासा कर दिया है। क्या कुछ मिलेगा नई किआ कार्निवल में खास, जानेंगे आगेः

केबिन कितना है अलग?

भारत में बिकने वाले मॉडल से कंपेरिजन करें तो नई कार्निवल का केबिन काफी ज्यादा मॉडर्न है और इसमें व्हाइट व ग्रे थीम दी गई है। इसके केबिन का स्टाइल आज की नई कारों जैसा ही है। नई कार्निवल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 4 सीटर, 7 सीटर और 9 सीटर लेआउट में उपलब्ध है।

इसके केबिन में ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिनका प्रत्येक का साइज 12.3-इंच है। इनमें एक डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है जबकि दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, बड़ी 14.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

नई किआ कार्निवल के हाई लिमोजिन 4 सीटर वेरिएंट में पीछे की तरफ 21.5-इंच मॉनिटर, एलिवेटेड रूफ में स्टारी स्काई मूड लाइटिंग, और बेहतर रियर सीट कंफर्ट के लिए ‘डायनामिक बॉडी केयर' फंक्शन दिया गया है।

नए सेफ्टी फीचर हुए शामिल

किया मोटर्स ने इस एमपीवी कार की सेफ्टी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवलः पहले से कितना बदला है इस एमपीवी कार का एक्सटीरियर डिजाइन, जानिए यहां

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की मिलेगी चॉइस

चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल कार में तीन इंजन ऑप्शनः 2.2-लीटर डीजल, 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड दिए गए हैं। इसके 2.2-लीटर डीजल इंजन और 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन के पावर आउटपुट की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है, जबकि इसका नया पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन 245पीएस (संयुक्त) और 180पीएस (इंजन) की पावर देगा और इसका सर्टिफाइड माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर है। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी अगले साल भारत में इसमें कौनसा इंजन देती है।

भारत में पुरानी किआ कार्निवल में 200पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया था। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया था जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में इन टॉप 10 कार कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

नई किआ कार्निवल की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में वर्तमान में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। नई किआ कार्निवल को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 501 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत