नई जीप कंपास ट्रेलहॉक की लॉन्च डेट आगे बढ़ी, अब मार्च में आएगी ये कार
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
नई जीप कंपास ट्रेलहॉक की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। पहले कंपनी की योजना कंपास के इस हार्डकोर वेरिएंट को फरवरी में लॉन्च करने की थी लेकिन अब जानकारी मिली है कि इसे मार्च में पेश किया जाएगा।
जीप ने 2021 की शुरूआत में कंपास को फेसलिफ्ट अपडेट दिया था और उस दौरान इसका ट्रेलहॉक वेरिएंट को बंद कर दिया गया था। अब कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल का हार्डकोर वर्जन लाएगी। इसके एक्सटीरियर में कुछ अपडेट होंगे जबकि इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नजर आने वाले हैं। इसमें नया डैशबोर्ड, बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा टेक्नोलॉजी फीचर मिलेंगे।
ट्रेलहॉक वेरिएंट आमतौर पर कार के टॉप मॉडल पर बेस्ड होता है, ऐसे में इसमें सभी कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं। नए ट्रेलहॉक वेरिएंट में नया बंपर दिया गया है जिससे इसका अप्रोच और डिपार्चर एंगल पहले से काफी बेहतर हुआ है। इसके अलावा इसमें नए हेडलैंप्स, डीआरएल और फॉग लैंप्स भी मिलेंगे। चूंकि ये इसका ऑफ रोडर वेरिएंट है ऐसे में इसमें ऑल-टेरेन टायर रैप्ड नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ टोइंग हुक और ट्रेलरेटेड 4x4 बैजिंग भी मिलेगी।
2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। यह केवल डीजल इंजन में मिलेगा। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं रेगुलर कंपास की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलती है।


जीप कंपास ट्रेलहॉक की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान से होगी।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस