• English
  • Login / Register

क्या नई हुंडई वरना बिक्री के मामले में होंडा सिटी को छोड़ पाएगी पीछे? जानिए कंपनी का प्लान

प्रकाशित: मार्च 22, 2023 08:11 pm । सोनूहुंडई वरना

  • 754 Views
  • Write a कमेंट

New Hyundai Verna Turbo

हुंडई वरना को न्यू जनरेशन अपडेट मिल गया है। इसे ज्यादा पावरफुल इंजन, अच्छे डिजाइन और कई बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया गया है। लॉन्च के दौरान हुंडई इंडिया के सीईओ तरूण गर्ग ने बताया कि कंपनी को नई वरना की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है।

हुंडई वरना को पिछले 12 महीनों से सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े नहीं मिल रहे थे। इसकी हर महीने करीब 2,000 यूनिट बिक रही थी, वहीं इसी दौरान होंडा सिटी हर महीने करीब 3000 यूनिट बिक्री के साथ सेगमेंट में टॉप पर थी। अगर वरना कंपनी की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म करती है तो इसकी मंथली सेल्स करीब 4,000 यूनिट हो सकती है और इस हिसाब से यह सेल्स चार्ट में होंडा सिटी को पीछे छोड़ सकती है।

वरना में क्या मिलता है खास

वरना कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है और दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसका टर्बोचार्ज्ड इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है जो 160पीएस की पावर देता है। इसका माइलेज (नॉन-इलेक्ट्रिफाइड कार को छोड़) सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

Hyundai Verna 2023

फीचर की बात करें इसमें मुकाबले में मौजूद कारों से कई ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो एसी और इंफोटेनमेंट के लिए स्विचेबल कंट्रोल पेनल, और इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिये यहां

Hyundai Verna 2023

नई वरना का डिजाइन ऐसा है कि यह किसी को पसंद आ सकती है तो किसी नहीं, हालांकि इसकी बुकिंग के आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ दी गई एलईडी लाइट स्ट्रिप इसे प्रीमियम फील देती है और इसे अच्छी रोड प्रजेंस भी देती है। साइज में बड़ी होने के कारण इसके केबिन में भी अच्छा स्पेस मिलेगा।

प्राइस

इंट्रोडक्ट्री प्राइस की बात करें तो नई हुंडई वरना की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों से काफी कम है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। लॉन्च से पहले ही इस कार को 8,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।

इसका मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया है। 

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience