Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई आई20 Vs हुंडई वेन्यू : जानिए कौनसी कार रहेगी आपके लिए ज्यादा बेहतर

संशोधित: दिसंबर 14, 2020 09:14 pm | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023

नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी प्राइस 6.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला ना सिर्फ प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ से है बल्कि सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू से भी है। अगर आप भी हुंडई की किसी प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं और यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आई20 और वेन्यू में से किसे चुना जाए। आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए हमने इन दोनों हुंडई कारों का कंपेरिजन किया है, तो चलिए जानते हैं कि कौनसी कार ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होती है:-

सबसे पहले नज़र डालते हैं इनके साइज़ पर:-

हुंडई आई20

हुंडई वेन्यू

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1775 मिलीमीटर

1770 मिलीमीटर

ऊंचाई

1505 मिलीमीटर

1605 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2580 मिलीमीटर

2500 मिलीमीटर

  • यहां दोनों कारों की लंबाई बिलकुल बराबर है, वहीं आई20 कार के व्हीलबेस का साइज़ काफी बड़ा है।
  • आई20 के मुकाबले वेन्यू की ऊंचाई ज्यादा है, जबकि आई20 ज्यादा चौड़ी कार है।
  • वेन्यू की ऊंचाई ज्यादा है, ऐसे में इसमें पैसेंजर्स को ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है। वहीं आई20 की चौड़ाई ज्यादा है, ऐसे में इसमें रियर साइड पर तीन पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर बैठ पाते हैं।

इंजन : इन दोनों ही कारों में पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं।

पेट्रोल

हुंडई आई20

हुंडई वेन्यू

इंजन

1.2-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

1.2-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

पावर

83 पीएस /88 पीएस

120 पीएस

83 पीएस

120 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

114 एनएम

172 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी*/7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड आईएमटी*/7-स्पीड डीसीटी

*क्लचलैस मैनुअल

  • दोनों ही कारों में एक जैसे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, इनके बीच अंतर बेहद मामूली है।
  • आई20 कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 5 पीएस की पावर ज्यादा जनरेट करता है। वहीं, वेन्यू के 1.2-लीटर इंजन के साथ केवल 5-स्पीड एमटी का ही ऑप्शन दिया गया है।
  • दोनों कारों में दिया गया 1.0-लीटर टर्बो इंजन एक जैसी पावर और टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, वेन्यू में इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, आई20 कार में यह इंजन केवल 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ ही मिलता है।

प्राइस कंपेरिजन

यहां हमने दोनों कारों के केवल उन वेरिएंट्स का कम्पेरिज़न किया है जो एक जैसी कीमत में आते हैं। इन दोनों कारों के वेरिएंट्स के बीच प्राइस में अंतर 50,000 रुपए से ज्यादा का नहीं है।

हुंडई आई20

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल

पेट्रोल

1.2 लीटर मैग्ना 6.80 लाख रुपए

1.2 लीटर ई 6.75 लाख रुपए

1.2 लीटर स्पोर्टज़ 7.60 लाख रुपए /7.75 लाख रुपए (डीटी )

1.2 लीटर एस 7.47 लाख रुपए

1.2 लीटर एस्टा 8.70 लाख रुपए/ 8.85 लाख रुपए (डीटी)

1.2 लीटर एस+ 8.38 लाख रुपए

1.0टर्बो एस 8.52 लाख रुपए

1.2 लीटर एस्टा(ओ) 9.20 लाख रुपए / 9.35 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एसएक्स 9.85 लाख रुपए

1.0टर्बो एसएक्स (ओ) 10.91 लाख रुपए

आईएमटी (क्लचलैस ऑटोमैटिक)

आईएमटी (क्लचलैस ऑटोमैटिक)

1.0टर्बो स्पोर्टज़ आईएमटी 8.80 लाख रुपए/ 8.95 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एस्टा आईएमटी 9.90 लाख रुपए/ 10.05 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एसएक्स आईएमटी 10 लाख रुपए / 10.27 लाख रुपए (स्पोर्ट डीटी)

1.0टर्बो एसएक्स (ओ) आईएमटी 11.15 लाख रुपए/ 11.27 लाख रुपए (स्पोर्ट डीटी)

ऑटोमैटिक

ऑटोमैटिक

1.2 लीटर स्पोर्टज़ सीवीटी 8.60 लाख रुपए/ 8.75 लाख रुपए (डीटी)

1.2 लीटर एस्टा सीवीटी 9.70 लाख रुपए / 9.85 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एस डीसीटी 9.66 लाख रुपए

1.0 टी एस्टा डीसीटी 10.67 लाख रुपए / 10.82 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एस्टा (ओ) डीसीटी 11.18 लाख रुपए/ 11.33 लाख रुपए (डीटी)

1.0टर्बो एसएक्स+ डीसीटी 11.47 लाख रुपए/ 11.65 लाख रुपए (डीटी स्पोर्ट)

डीजल

डीजल

मैग्ना 8.20 लाख रुपए

ई 8.16 लाख रुपए

स्पोर्टज़ 9.0 लाख रुपए / 9.15 लाख रुपए (डीटी)

एस 9.07 लाख रुपए

एसएक्स 10 लाख रुपए / 10.37 लाख रुपए ( डीटी स्पोर्ट )

एस्टा (ओ) 10.60 लाख रुपए / 10.75 लाख रुपए (डीटी)

एसएक्स (ओ) 11.47 लाख रुपए / 11.59 लाख रुपए ( डीटी स्पोर्ट)

पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स

हुंडई आई20 1.2 लीटर मैग्ना Vs हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर ई

हुंडई आई20 1.2 लीटर मैग्ना

6.80 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर ई

6.75 लाख रुपए

अंतर

5,000 रुपए (आई20 ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 मैग्ना

हुंडई वेन्यू ई

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स

हैलोजन

हैलोजन

डीआरएल्स

हां

नहीं

व्हील्स

15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)

15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)

रियर वॉशर व वाइपर

नहीं

नहीं

डिफॉगर

नहीं

नहीं

ओआरवीएम

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल

मैनुअली एडजस्टेबल

इंटीरियर

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

नहीं

नहीं

एसी

मैनुअल

मैनुअल

रियर एसी वेंट्स

हां

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

केवल फ्रंट में

केवल फ्रंट में

फ्रंट आर्मरेस्ट

हां स्टोरेज के साथ

नहीं

इंफोटेनमेंट

2-डीन म्यूज़िक सिस्टम ब्लूटूथ के साथ

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

नहीं

सनरूफ

नहीं

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

एयर प्यूरीफायर

नहीं

नहीं

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

नहीं

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

नहीं

निष्कर्ष : यहां हम आई20 कार को चुनेंगे। एक जैसी प्राइस में आने के बावजूद भी वेन्यू के मुकाबले इसमें कई सारे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, वेन्यू के बेस वेरिएंट में रियर पावर विन्डोज़ और इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे बेसिक फीचर्स की कमी खलती है। यदि आपकी फैमिली में कोई छोटा बच्चा है तो ऐसे में वेन्यू कार को चुनना बेहतर ऑप्शन रहेगा क्योंकि इसमें आई20 के मुकाबले आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर दिया गया है।

हुंडई आई20 1.2 लीटर स्पोर्टज़ Vs हुंडई वेन्यू 1.2लीटर एस

हुंडई आई20 1.2 लीटर स्पोर्टज़

7.60 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.2लीटर एस

7.47 लाख रुपए

अंतर

13,000 रुपए (आई20 ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 स्पोर्टज़

हुंडई वेन्यू एस

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स हैलोजन हैलोजन

ऑटो हेडलैंप्स

हां

नहीं

रेन सेंसिंग वाइपर्स नहीं नहीं

डीआरएल्स

हां

नहीं

फॉग लैंप्स प्रोजेक्टर नहीं

व्हील्स

16-इंच स्टाइल्ड व्हील्स

15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)

डीआरएल्स

हां

नहीं

रियर वॉशर व वाइपर

नहीं

नहीं

ओआरवीएम

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ऑटो फोल्ड के साथ

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल

इंटीरियर

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

नहीं

एसी

मैनुअल

मैनुअल

रियर एसी वेंट्स

हां

हां

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

हां

फ्रंट

फ्रंट आर्मरेस्ट

हां स्टोरेज के साथ

हां स्टोरेज के साथ

इंफोटेनमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 2-डीन म्यूज़िक सिस्टम ब्लूटूथ के साथ

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

वायरलैस

नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

नहीं

सनरूफ

नहीं

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

नहीं

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

नहीं

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

हां

निष्कर्ष : हम फिर एक बार यहां आई20 कार को चुनेंगे। वेन्यू की तुलना में इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। हमारे अनुसार इन फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा कीमत एकदम वाजिब है। अगर आपकी फैमिली में कोई छोटा बच्चा है तो ऐसे में आपके लिए वेन्यू कार का चयन करना ज्यादा बेहतर रहेगा। आई20 की तुलना में इसमें आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर भी दिया गया है।

हुंडई आई20 1.2लीटर एस्टा Vs हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर एस+

हुंडई आई20 1.2लीटर एस्टा

8.70 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर एस+

8.38 लाख रुपए

अंतर

32,000 रुपए (आई20 ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 एस्टा

हुंडई वेन्यू एस+

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स एलईडी प्रोजेक्टर प्रोजेक्टर
ऑटो हेडलैंप्स हां हां

कॉर्नरिंग लैंप्स

हां

हां

रेन सेंसिंग वाइपर्स

नहीं

नहीं

फॉग लैंप्स प्रोजेक्टर प्रोजेक्टर

व्हील्स

16-इंच अलॉय

15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)

डीआरएल्स

हां

हां

रियर वॉशर व वाइपर हां नहीं

रियर डिफॉगर

हां

हां

ओआरवीएम इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल

पडल लैंप्स

हां

नहीं

इंटीरियर

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

हां

एसी

ऑटो

ऑटो

रियर एसी वेंट्स हां हां

पुश बटन स्टार्ट

हां

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फ्रंट

फ्रंट व रियर

फ्रंट आर्मरेस्ट हां (स्लाइडिंग) स्टोरेज के साथ हां स्टोरेज के साथ

रियर सेंटर आर्मरेस्ट

नहीं

नहीं

इंफोटेनमेंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

हां

हां

एम्बिएंट लाइटिंग हां नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

सनरूफ

नहीं

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

हां

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

हां

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

हां

निष्कर्ष : यहां हम वेन्यू एसयूवी का चुनेंगे। वेन्यू के मुकाबले आई20 हैचबैक में कई अतिरिक्त फीचर्स जैसे बड़ी टचस्क्रीन, वायरलैस चार्जिंग और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इन फीचर्स को लेकर इसकी ज्यादा कीमत बिलकुल भी सही नहीं है।

आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट्स : -

हुंडई आई20 1.0टर्बो एस्टा आईएमटी Vs हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एसएक्स आईएमटी

हुंडई आई20 1.0टर्बो एस्टा आईएमटी

9.90 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एसएक्स आईएमटी

10 लाख रुपए

अंतर

10,000 रुपए (वेन्यू ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 एस्टा

हुंडई वेन्यू एसएक्स

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स एलईडी प्रोजेक्टर प्रोजेक्टर
ऑटो हेडलैंप्स हां हां

कॉर्नरिंग लैंप्स

हां

हां

रेन सेंसिंग वाइपर्स

नहीं

नहीं

फॉग लैंप्स प्रोजेक्टर प्रोजेक्टर

व्हील्स

16-इंच अलॉय

16-इंच अलॉय

डीआरएल्स

हां

हां

रियर वॉशर व वाइपर

हां

नहीं

रियर डिफॉगर हां हां
ओआरवीएम इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल

पडल लैंप्स

हां

नहीं

इंटीरियर

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

हां

एसी

ऑटो

ऑटो

रियर एसी वेंट्स हां हां

पुश बटन स्टार्ट

हां

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फ्रंट

फ्रंट व रियर

फ्रंट आर्मरेस्ट हां (स्लाइडिंग) स्टोरेज के साथ हां स्टोरेज के साथ

रियर सेंटर आर्मरेस्ट

नहीं

नहीं

इंफोटेनमेंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

हां

हां

एम्बिएंट लाइटिंग हां नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

बोस साउंड सिस्टम

हां

नहीं

सनरूफ नहीं हां
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी हां नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

हां

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

हां

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स हां हां

एयर प्यूरीफायर

हां

नहीं

निष्कर्ष : यहां भी हम आई20 हैचबैक को ही चुनेंगे। अफोर्डेबल होने के बावजूद भी इसमें वेन्यू की तुलना में कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। हमारे अनुसार बेहतर होता यदि हुंडई अपने इस वेरिएंट में आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर भीदेती।

पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट

हुंडई आई20 1.2 लीटर एस्टा सीवीटी Vs हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एस डीसीटी

हुंडई आई20 1.2 लीटर एस्टा सीवीटी

9.70 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एस डीसीटी

9.66 लाख रुपए

अंतर

4,000 रुपए (आई20 ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 एस्टा

हुंडई वेन्यू एस

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स एलईडी प्रोजेक्टर हैलोजन
ऑटो हेडलैंप्स हां नहीं

कॉर्नरिंग लैंप्स

हां

नहीं

रेन सेंसिंग वाइपर्स

नहीं

नहीं

फॉग लैंप्स प्रोजेक्टर नहीं

व्हील्स

16-इंच अलॉय

15-इंच स्टील व्हील्स कवर्स के साथ

डीआरएल्स

हां

हां

रियर वॉशर व वाइपर हां नहीं

रियर डिफॉगर

हां

हां

ओआरवीएम इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल

पडल लैंप्स

हां

नहीं

इंटीरियर

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

नहीं

एसी

ऑटो

मैनुअल

रियर एसी वेंट्स

पुश बटन स्टार्ट

हां

हां

हां

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फ्रंट

फ्रंट

फ्रंट आर्मरेस्ट हां (स्लाइडिंग) स्टोरेज के साथ हां स्टोरेज के साथ

रियर सेंटर आर्मरेस्ट

नहीं

नहीं

इंफोटेनमेंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 2-डीन म्यूज़िक सिस्टम ब्लूटूथ के साथ

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

हां

नहीं

एम्बिएंट लाइटिंग हां नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

नहीं

सनरूफ

नहीं

नहीं

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी हां नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

हां

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

हां

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

हां

निष्कर्ष : वेन्यू की तुलना में आई20 कार में कहीं ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स को लेकर इसकी प्राइस वेन्यू से 4000 रुपए ज्यादा है। वहीं, वेन्यू में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो आई20 के सीवीटी गियरबॉक्स के मुकाबले ज्यादा रिफाइन किए हुए ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

हुंडई आई20 1.0टर्बो एस्टा (ओ) डीसीटी Vs हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एसएक्स+ डीसीटी

हुंडई आई20 1.0टर्बो एस्टा (ओ) डीसीटी

11.18 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू 1.0टर्बो एसएक्स+ डीसीटी

11.47 लाख रुपए

अंतर

29,000 रुपए (वेन्यू ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 एस्टा (ओ)

हुंडई वेन्यू एसएक्स+

एयरबैग्स

6

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम मैनुअल मैनुअल

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

हां

हां

हिल लॉन्च असिस्ट हां हां

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

हां

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स एलईडी प्रोजेक्टर हैलोजन
ऑटो हेडलैंप्स हां हां

कॉर्नरिंग लैंप्स

हां

हां

व्हील्स

16-इंच अलॉय

16-इंच अलॉय

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

प्रोजेक्टर

डीआरएल्स

हां

हां

रियर वॉशर व वाइपर हां नहीं

रियर डिफॉगर

हां

हां

ओआरवीएम इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल

पडल लैंप्स

हां

नहीं

इंटीरियर

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

हां

एसी ऑटो ऑटो

पैडल शिफ्टर्स

नहीं

हां

रियर एसी वेंट्स हां हां

पुश बटन स्टार्ट

हां

हां

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

फ्रंट आर्मरेस्ट हां (स्लाइडिंग) स्टोरेज के साथ हां स्टोरेज के साथ

रियर सेंटर आर्मरेस्ट

हां

नहीं

इंफोटेनमेंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो

हां

हां

एम्बिएंट लाइटिंग हां नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी हां हां

सनरूफ

हां

हां

क्रूज़ कंट्रोल

हां

हां

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

हां

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

हां

हां

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

हां

एयर प्यूरीफायर

हां

हां

निष्कर्ष : यहां आई20 के टॉप वेरिएंट को चुनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। ज्यादा अफोर्डेबल होने के बावजूद भी इसमें वेन्यू के टॉप वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

डीजल वेरिएंट्स :

हुंडई आई20 मैग्ना Vs हुंडई वेन्यू ई

हुंडई आई20 मैग्ना

8.20 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू ई

8.16 लाख रुपए

अंतर

4,000 रुपए (आई20 ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 मैग्ना

हुंडई वेन्यू ई

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग

हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

हां

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स

हैलोजन

हैलोजन

व्हील्स

15-इंच स्टील व्हील कवर के साथ

15-इंच स्टील व्हील कवर के साथ

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

प्रोजेक्टर

डीआरएल्स

हां

नहीं

रियर वॉशर व वाइपर नहीं नहीं

डिफॉगर

नहीं

नहीं

ओआरवीएम

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल और फोल्डेबल

मैन्युअली एडजस्टेबल

इंटीरियर

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

नहीं

नहीं

एसी

मैनुअल

मैनुअल

रियर एसी वेंट्स

हां

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

हां (केवल फ्रंट में)

फ्रंट (केवल फ्रंट में)

फ्रंट आर्मरेस्ट

हां स्टोरेज के साथ

नहीं

इंफोटेनमेंट

2-डीन म्यूज़िक सिस्टम ब्लूटूथ के साथ

नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

नहीं

सनरूफ

नहीं

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

नहीं

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

नहीं

नहीं

निष्कर्ष : इन दोनों कारों के बेस डीजल मॉडल्स में से हम फिर एक बार आई20 कार को ही चुनेंगे। एक जैसी प्राइस में आने के बावजूद भी इसमें वेन्यू के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, वेन्यू में रियर पावर विन्डोज़ और इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे बेसिक फीचर्स का अभाव है। यदि आपकी फैमिली में कोई छोटा बच्चा है तो ऐसे में आपके लिए वेन्यू को चुनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन साबित होगा क्योंकि इसमें आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर दिया गया है।

हुंडई आई20 स्पोर्टज़ Vs हुंडई वेन्यू एस

हुंडई आई20 स्पोर्टज़

9 लाख रुपए

हुंडई वेन्यू एस

9.07 लाख रुपए

अंतर

7,000 रुपए (वेन्यू ज्यादा महंगी)

फीचर्स :

सेफ्टी

हुंडई आई20 स्पोर्टज़

हुंडई वेन्यू एस

एयरबैग्स

2

2

एबीएस के साथ ईबीडी

हां

हां

रियर पार्किंग सेंसर्स

हां

हां

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

नहीं

हां

डे/नाइट आईआरवीएम

मैनुअल

मैनुअल

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

नहीं

सेंट्रल लॉकिंग हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ हां रिमोट कीलैस एंट्री के साथ

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हां

नहीं

एक्सटीरियर

हेडलैंप्स हैलोजन हैलोजन

ऑटो हेडलैंप्स

हां

नहीं

रेन सेंसिंग वाइपर्स नहीं नहीं

व्हील्स

16-इंच स्टील व्हील

15-इंच स्टील व्हील कवर के साथ

फॉग लैंप्स

प्रोजेक्टर

नहीं

डीआरएल्स

हां

नहीं

रियर वॉशर व वाइपर नहीं नहीं

रियर डिफॉगर

हां

हां

ओआरवीएम

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ऑटो फोल्ड के साथ

इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल

इंटीरियर

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

हां

नहीं

एसी

मैनुअल

मैनुअल

रियर एसी वेंट्स हां हां

पुश बटन स्टार्ट

नहीं

नहीं

एडजस्टेबल हेडरेस्ट

हां

फ्रंट

फ्रंट आर्मरेस्ट

हां स्टोरेज के साथ

हां स्टोरेज के साथ

इंफोटेनमेंट

8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

2-डीन म्यूज़िक सिस्टम ब्लूटूथ के साथ

एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑडियो वायरलैस नहीं

कूल्ड ग्लवबॉक्स

हां

हां

सनरूफ

नहीं

नहीं

क्रूज़ कंट्रोल

नहीं

नहीं

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

हां

हां

पावर विन्डोज़

फ्रंट व रियर

फ्रंट व रियर

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

टिल्ट व टेलीस्कोपिक

टिल्ट

वायरलैस चार्जिंग

नहीं

नहीं

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हां नहीं

पार्किंग कैमरा

हां रियरव्यू मॉनिटर के साथ

नहीं

निष्कर्ष : यहां हम एक बार फिर आई20 कार को ही चुनेंगे। वेन्यू के मुकाबले कम कीमत में आने के बावजूद भी इसमें कहीं ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। अगर आपके परिवार में कोई छोटा बच्चा है तो ऐसे में वेन्यू को चुनना बेहतर रहेगा क्योंकि इसमें आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर दिया गया है।

हमारे द्वारे किए गए दोनों कारों के प्राइस कम्पेरिज़न में से आई20 हैचबैक ज्यादा बेहतर वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है। हालांकि, इसमें टॉप वेरिएंट तक भी आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर फीचर नहीं दिया गया है। वहीं, यह फीचर वेन्यू एसयूवी में स्टैंडर्ड मिलता है। आई20 हैचबैक में स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटों का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें : न्यू हुंडई आई20 vs टाटा अल्ट्रोज़: जानिए कौनसी प्रीमियम हैचबैक आपके लिए रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3781 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

P
paul subhra sankha
Dec 13, 2020, 3:37:30 PM

Good & useful information.can u provide the comparison between i20 & Sonet?

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत