नई हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs एमजी एस्टरः प्राइस कंपेरिजन
2024 हुंडई क्रेटा में अब ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन और कई अतिरिक्त फीचर शामिल हो गए हैं, लेकिन आपके बजट में इनमें से कौनसी एसयूवी बैठेगी फिट? जानेंगे आगे
हाल ही में भारत में नई हुंडई क्रेटा को लॉन्च किया गया है। इसका वेरिएंट लाइनअप लगभग पहले जैसा ही है, लेकिन इसकी कीमत पहले से एक लाख रुपये तक बढ़ चुकी है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि नई क्रेटा प्राइस के मोर्चे पर स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी पेट्रोल एसयूवी कारों को कहां तक दे पाएगी टक्कर, जिसके बारे में हम जानेंगे आगेः
पेट्रोल मैनुअल
2024 हुंडई क्रेटा (इंट्रोडक्ट्री) |
स्कोडा कुशाक |
फोक्सवैगन टाइगन |
एमजी एस्टर |
स्प्रिंट - 9.98 लाख रुपये |
|||
ई - 11 लाख रुपये |
|||
ईएक्स - 12.18 लाख रुपये |
एक्टिव 1-लीटर - 11.89 लाख रुपये |
कंफर्टलाइन 1-लीटर - 11.70 लाख रुपये |
शाइन - 11.68 लाख रुपये |
ओनिक्स 1-लीटर - 12.79 लाख रुपये |
सलेक्ट - 12.98 लाख रुपये |
||
एस - 13.39 लाख रुपये |
हाइलाइन 1-लीटर - 13.88 लाख रुपये |
||
एस (ओ) - 14.32 लाख रुपये |
एम्बिशन 1-लीटर - 14.19 लाख रुपये |
शार्प प्रो - 14.41 लाख रुपये |
|
एसएक्स - 15.27 लाख रुपये |
|||
एसएक्स टेक - 15.95 लाख रुपये |
एम्बिशन 1.5-लीटर - 15.99 लाख रुपये |
||
स्टाइल मैट एडिशन 1-लीटर - 16.19 लाख रुपये |
टॉप लाइन 1-लीटर - 16.12 लाख रुपये |
||
टॉप लाइन 1-लीटर नए फीचर के साथ) - 16.31 लाख रुपये |
|||
स्टाइल 1-लीटर - 16.59 लाख रुपये |
टॉप लाइन 1-लीटर साउंड एडिशन - 16.51 लाख रुपये |
||
जीटी/ जीटी ऐज ट्रेल एडिशन - 16.77 लाख रुपये |
|||
एसएक्स (ओ) - 17.24 लाख रुपये |
मोंटे कार्लो 1-लीटर - 17.29 लाख रुपये |
||
स्टाइल मैट एडिशन 1.5-लीटर - 18.19 लाख रुपये |
जीटी+ - 18.18 लाख रुपये |
-
एमजी एस्टर को हाल ही में नया अपडेट मिला है और इसका नया बेस मॉडल स्प्रिंट है। इसकी शुरुआती प्राइस सबसे कम 9.98 लाख रुपये है जबकि स्कोडा कुशाक बेस मॉडल की प्राइस सबसे ज्यादा (11.89 लाख रुपये) है।
-
नई हुुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत एस्टर से 1 लाख रुपये ज्यादा है, वहीं स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से ये क्रमशः 90,000 रुपये और 70,000 रुपये तक सस्ती है।
-
एमजी एस्टर टॉप मैनुअल मॉडल 14.41 लाख रुपये कीमत के साथ इस कंपेरिजन में सबसे अर्फोबल ऑप्शन है, इसके बाद क्रेटा एसएक्स (ओ) है जिसकी कीमत 17.24 लाख रुपये है।
-
ऊपर बताई एसयूवी में केवल स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन का स्पेशल एडिशन उपलब्ध है जो क्रमशः मैट एडिशन, और साउंड व ट्रेल एडिशन नाम से उपलब्ध हैं।
-
सभी एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन में टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है और इसमें छोटे 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।
-
क्रेटा, कुशाक और टाइगन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, वहीं एस्टर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जल्द नई हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी एन-लाइन वर्जन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
पेट्रोल ऑटोमेटिक
2024 हुंडई क्रेटा (इंट्रोडक्ट्री) |
स्कोडा कुशाक |
फोक्सवैगन टाइगन |
एमजी एस्टर |
सलेक्ट सीवीटी - 13.98 लाख रुपये |
|||
एस (ओ) सीवीटी - 15.82 लाख रुपये |
एम्बिशन 1-लीटर एटी - 15.49 लाख रुपये |
हाइलाइन 1-लीटर एटी - 15.43 लाख रुपये |
शार्प प्रो सीवीटी - 15.68 लाख रुपये |
सेव्वी प्रो सीवीटी - 16.58 लाख रुपये (आइवरी)/ 16.68 लाख रुपये (संगरिया) |
|||
एसएक्स टेक सीवीटी - 17.45 लाख रुपये |
एम्बिशन 1.5-लीटर डीसीटी - 17.39 लाख रुपये |
जीटी डीसीटी - 17.36 लाख रुपये |
|
स्टाइल 1-लीटर मैट एडिशन एटी - 17.79 लाख रुपये |
टॉप लाइन 1-लीटर एटी - 17.63 लाख रुपये |
||
स्टाइल 1-लीटर एटी - 17.89 लाख रुपये |
टॉप लाइन 1-लीटर एटी नए फीचर के साथ) - 17.88 लाख रुपये |
सेव्वी प्रो एटी - 17.90 लाख रुपये |
|
टॉप लाइन 1-लीटर एटी साउंड एडिशन - 18.08 लाख रुपये |
|||
एसएक्स(ओ) सीवीटी - 18.70 लाख रुपये |
मोंटे कार्लो 1-लीटर एटी - 18.59 लाख रुपये |
||
स्टाइल 1.5-लीटर मैट एडिशन डीसीटी - 19.39 लाख रुपये |
जीटी+ डीसीटी (वेंटिलेटेड सीट) - 19.44 लाख रुपये |
||
स्टाइल 1.5-लीटर एलिगेंस एडिशन डीसीटी - 19.51 लाख रुपये |
जीटी+ ऐज डीसीटी - 19.64 लाख रुपये |
||
जीटी+ ऐज मैट एडिशन डीसीटी - 19.70 लाख रुपये |
|||
स्टाइल 1.5-लीटर डीसीटी - 19.79 लाख रुपये |
जीटी+ डीसीटी नए फीचर के साथ) - 19.74 लाख रुपये |
||
जीटी+ ऐज डीसीटी नए फीचर के साथ) - 19.94 लाख रुपये |
|||
एसएक्स(ओ) टर्बो डीसीटी - 20 लाख रुपये |
मोंटे कार्लो 1.5-लीटर डीसीटी - 20.49 लाख रुपये |
जीटी+ ऐज मैट डीसीटी नए फीचर के साथ) - 20 लाख रुपये |
-
नई क्रेटा और एस्टर केवल 4 पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जबकि फोक्सवैगन एसयूवी सबसे ज्यादा 11 ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में मिलती है।
-
यहां भी एमजी एस्टर के पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती प्राइस सबसे कम है, और खास बात ये है कि इसमें एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसकी कीमत हुंडई क्रेटा से करीब 2 लाख रुपये तक कम है, वहीं क्रेटा पेट्रोल ऑटोमेटिक की शुरुआती प्राइस सबसे ज्यादा रखी गई है।
-
कुशाक का टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक मॉडल मोंटे कार्लो डीसीटी इनमें सबसे महंगा (20.49 लाख रुपये) है।
-
हुंडई और एमजी एसयूवी में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं इनके टर्बो वेरिएंट्स के साथ क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
-
स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक, और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
क्या आपको नई क्रेटा की कीमत मुकाबले में मौजूद दूसरी पेट्रोल एसयूवी की तुलना में लगती है वाजिब? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस