• English
  • Login / Register

जल्द नई हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी एन-लाइन वर्जन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 17, 2024 03:34 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 877 Views
  • Write a कमेंट

नई क्रेटा में फिर से टर्बो-पेट्रोल इंजन की वापसी हो गई है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अब इस एसयूवी का एन लाइन वर्जन भी उतारा जा सकता है

2024 Hyundai Creta N Line launch soon

2024 हुंडई क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे नए डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसमें अब 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल हो गया है। हालांकि टर्बो-पेट्रोल इंजन इसमें केवल टॉप मॉडल तक ही सीमित है। ऐसे में हमें लगता है कि कंपनी जल्द क्रेटा एन लाइन मॉडल के रूप में इस पावरफुल इंजन के साथ हमें कई नए वेरिएंट का ऑप्शन दे सकती है।

ये हैं हमारे यकीन की वजह

  • फन-टू-ड्राइव के लिए मैनुअल का ऑप्शन

Hyundai Verna turbo-manual combo

ऐसे कुछ कारण हैं जिनसे हमें लगता है कि भारत में क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया जा सकता है। नई क्रेटा में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि वरना और अल्कजार में इसी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। यह ट्रांसमिशन क्रेटा एन लाइन में दिया जा सकता है।

  • ज्यादा वेरिएंट का ऑप्शन

दूसरा कारण ये है कि वर्तमान में हुंडई क्रेटा में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन केवल फुल फीचर लोडेड एसएक्स (ओ) वेरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। हमारा मानना है कि क्रेटा एन लाइन को इसी इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जिससे इसमें ग्राहकों को टर्बो इंजन वाले कई वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। कुछ ऐसा ही वेन्यू और वेन्यू एन लाइन के साथ भी देखा जा सकता है।

  • कॉस्मेटिक अपग्रेड

Hyundai Creta N Line

प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा में भी टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए केबिन और एग्जॉस्ट पर कलर हाइलाइट्स दिए गए थे। हालांकि नई क्रेटा के टर्बो वेरिएंट्स में ऐसे कुछ अपग्रेड नहीं दिए गए हैं। क्रेटा एन लाइन में कॉस्मेटिक अपग्रेड, ‘एन लाइन’ बैजिंग, ब्रेक क्लिपर्स के साथ स्पोर्टी अलॉय व्हील, ब्लैक केबिन और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए जा सकते हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग रखेंगे।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध है क्रेटा एन लाइन

Brazil-spec Hyundai Creta N Line

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रेटा एसयूवी का एन लाइन मॉडल पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा एन लाइन वर्तमान में कुछ साउथ अमेरिकन मार्केट में बिकी रही है, जिससे हमें लगता है कि इस स्पोर्टी वर्जन को यहां पर भी उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: माइलेज कंपेरिजन

इंजन

2024 Hyundai Creta 1.5-litre turbo-petrol engine

2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। स्टैंडर्ड क्रेटा में दो और इंजन का विकल्प भी दिया गया है। एन लाइन वर्जन के सस्पेंशन को अपडेट किया जा सकता है जिससे इसकी हैंडलिंग रेगुलर मॉडल से ज्यादा शार्प होगी।

संभावित लॉन्च और प्राइस

2024 Hyundai Creta rear

हुंडई क्रेटा एन लाइन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन से रहेगा। इसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर के स्पोर्टी विकल्प के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience