• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज: हमारे टेस्ट में कैसा रहा इसका रियर सीट कंफर्ट, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2024 10:09 am । सोनूहोंडा अमेज

  • 72 Views
  • Write a कमेंट

पुरानी होंडा अमेज अपनी कंफर्टेबल रियर सीट के लिए जानी जाती थी, लेकिन क्या न्यू अमेज में भी ये खूबी बरकरार है? जानेंगे आगे

Honda Amaze rear seat comfort tested

हाल ही में न्यू जनरेशन होंडा अमेज को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसका सीधा मुकाबला न्यू मारुति डिजायर से है। पुरानी जनरेशन अमेज अपने बेहतर रियर सीट कंफर्ट के लिए जानी जाती थी, ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या न्यू अमेज में वैसा ही कंफर्ट मिलेगा या इसमें कुछ कमी आई है? इसी चीज का पता करने के लिए हाल ही में हमनें 2024 होंडा अमेज का टेस्ट किया और इसकी पीछे वाली सीटों पर कुछ समय बिताया, तो कैसा रहा हमारा इस कार के साथ एक्सपीरियंस जानेंगे आगे:

हमें क्या पता चला?

Honda Amaze rear seats

हमारे टेस्ट में हमें यह पता चला कि इसकी पीछे वाली सीट पर अच्छा अंडर-थाई सपोर्ट, नीरूम, और फुटरूम स्पेस मिलता है। इसमें 6 फीट से कम लंबे व्यक्ति के लिए हेडरूम स्पेस भी ठीक है, लेकिन 6 फीट से लंबे व्यक्ति को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

इसकी पीछे वाली सीट दो पैसेंजर के बैठने के लिए एकदम उपयुक्त है। हालांकि अगर तीसरा पैसेंजर बैठाना है तो होंडा ने सीट बैकरेस्ट कुशनिंग को डोर पैड तक बढ़ाकर इसे हल करने की कोशिश की है। इससे दोनों साइड पैसेंजर के बीच में तीसरा पैसेंजर बैठ सकता है।

Honda Amaze rear centre armrest
Honda Amaze rear AC vents

इसमें पीछे वाले सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और फिक्स्ड इंडिविजुअल हेडरेस्ट दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट में एक इंटीग्रेट सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है, लेकिन ये सीधा नहीं होता है बल्कि सीट पर गिर जाता है, जिससे इसका इस्तेमाल करना थोड़ा असुविधाजनक हो जाता है। हालांकि इसमें रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं जो केबिन कंफर्ट को बेहतर करते हैं।

अमेज की सीटें बैज थीम में है, जिससे कार का ओवरऑल केबिन स्पेशियस और खुला-खुला लगता है। इसकी सीटों पर सॉफ्ट कुशनिंग दी गई है जो छोटी यात्रा के लिए तो काफी कंफर्टेबल है, लेकिन लंबे सफर में ज्यादा आरामदायक नहीं लगती है। इसके अलावा कॉस्ट कटिंग के लिए इसकी सीट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ज्यादा प्रीमियम नहीं लगती है।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इस सेडान कार में रख सकते हैं कितना सामान

फीचर और सेफ्टी

Honda Amaze dashboard

2024 अमेज कार की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल है।

Honda Amaze has 6 airbags (as standard)

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियरव्यू और लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अमेज भारत की पहली सब-4 मीटर सेडान कार है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।

इंजन

Honda Amaze 1.2-litre petrol engine

होंडा अमेज न्यू मॉडल में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

Honda Amaze

2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला न्यू मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience