• English
  • Login / Register

फोर्ड इकोस्पोर्ट कार के नए एसई वेरिएंट की ऑफिशियल इमेज हुई जारी, जल्द होगा लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 02, 2021 03:23 pm । सोनूफोर्ड इकोस्पोर्ट

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट
  • फोर्ड ने न्यू इकोस्पोर्ट एसई वेरिएंट की ऑफिशियल इमेज जारी की है।
  • इस नए वेरिएंट को टाइटेनियम और टॉप मॉडल एस के बीच पोजिशन किया जा सकता है। 
  • इसमें नई बूट लिड दी गई है और पीछे की तरफ स्पेयर व्हील माउंट नही किया गया है।
  • इसके अलावा इसमें कोई बड़े अपडेट नहीं होंगे।
  • इको स्पोर्ट एसई में मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। 

Ford Ecosport SE

फोर्ड इकोस्पोर्ट (ford ecosport) को जल्द ही एसई नाम से एक नया वेरिएंट मिलने जा रहा है जिसमें पीछे की तरफ डोर पर स्पेयर व्हील नहीं लगा होगा। कंपनी ने न्यू इकोस्पोर्ट एसई वेरिएंट की ऑफिशियल इमेज जारी की है। इमेज में एसई वेरिएंट के साथ कंपनी ने इको स्पोर्ट कार के टॉप मॉडल एस की भी झलक दिखाई है।

इको स्पोर्ट का नया एसई वेरिएंट इसके एस वेरिएंट पर बेस्ड होगा। इसके न्यू वेरिएंट में आपको पीछे वाले डोर पर स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा, इसमें ग्राहकों को टायर पंचर रिपेयर किट मिल सकती है। कंपनी ने इस वेरिएंट में लाइसेंस प्लेट को रेगुलर मॉडल से थोड़ा ऊंचा पोजिशन किया है और इसके ऊपर की तरफ एक मोटी क्रोम बार दी गई है। इस अपडेट को छोड़कर इसमें पीछे की तरफ और कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

यह भी देखें : फोर्ड इकोस्पोर्ट Vs टाटा नेक्सन

नए एसई वेरिएंट को एस और टाइटेनियम वेरिएंट के बीच पोजिशन किया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर में एस वेरिएंट की तरह स्मोक्ड प्रोजेक्टर एचआईडी हेडलैंप, सिल्वर रूफ रेल्स, एलईडी डीआरएल के साथ क्रोम डिटेल वाली ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट और 16 इंच सिल्वर कलर अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए जाएंगे।

2021 Ford EcoSport To Launch Soon Without The Mounted Spare Wheel

इसके केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। इसके अलावा इस वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पडल शिफ्टर, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : मार्च 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें, आप भी डालिए एक नज़र

इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर पेट्रोल (122पीएस/149एनएम) और डीजल इंजन (100पीएस/215एनएम) दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इकोस्पोर्ट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

वर्तमान में भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की कीमत 7.99 लाख से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखें: फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑन रोड प्राइस


 

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्ड इकोस्पोर्ट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience