Login or Register for best CarDekho experience
Login

न्यू फोर्स गुरखा बेस्ड पिकअप टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जून 10, 2024 07:34 pm । सोनूफोर्स गुरखा

टेस्ट मॉडल को कुछ जगह से कवर से ढ़का हुआ था, यह अपडेटेड फोर्स गुरखा पर बेस्ड है

  • इसमें रेगुलर गुरखा 3-डोर मॉडल वाले अलॉय व्हील और स्नोकर्ल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।

  • पिकअप व्हीकल होने के चलते इसमें चेसिस के पीछे वाले हिस्से पर कार्गो बेड फिट किया गया है।

  • इसमें रेगुलर गुरखा वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन, अलग पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है।

  • इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी कंफर्म नहीं हुई है।

2024 फोर्स गुरखा और गुरखा 5-डोर भारत में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है, और इन्हें अपडेट इंजन व कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। अब लगता है कि फोर्स गुरखा एसयूवी के एक पिकअप वर्जन पर भी काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यहां देखिए कैमरे में कैद हुई गुरखा पिकअप की फोटो में क्या आया नजरः

अपडेटेड गुरखा पर बेस्ड

टेस्ट मॉडल करीब-करीब बिना कवर के नजर आया है, हालांकि इसकी फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट को जरूर कवर से ढ़का गया था। फोटो से साफ पता चल रहा है कि यह हाल ही में लॉन्च हुई न्यू गुरखा पर बेस्ड है। इसका 2-डोर वर्जन कैमरे में कैद हुआ है। इसमें रेगुलर गुरखा की तरह ए पिलर के साथ स्नोर्कल भी दिए गए हैं।

इसमें चेसिस के पीछे वाले हिस्से पर एक कार्गो बेड भी दिया गया है और इसकी झलक फोटो में भी दिखाई दे रही है। टेस्टिंग मॉडल में अलॉय व्हील दिए गए हैं जो गुरखा 3-डोर और 5-डोर वर्जन जैसे ही हैं।

क्या सच में इसका प्रोडक्शन होगा?

अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि गुरखा के इस वर्जन का प्रोडक्शन होगा या नहीं, और टेस्ट मॉडल भी अभी शुरुआती प्रोटाइप स्टेप में लग रहा है जो पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है। साथ ही फोर्स ने गुरखा पिकअप की लॉन्च टाइमलाइन भी नहीं बताई है।

संभावित पावरट्रेन

अगर गुरखा पिकअप भारत में लॉन्च होती है तो यहां इसमें रेगुलर गुरखा वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

मौजूदा गुरखा में यह इंजन 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और इसमें फोर व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है।

फीचर

गुरखा पिकअप टेस्ट मॉडल के केबिन की झलक देखने को नहीं मिली है, ऐसे में हम इसकी फीचर लिस्ट पर टिप्पणी नहीं कर सकते। हालांकि इसके पिकअप नेचर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें रेगुलर गुरखा के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। भले ही इसे भारत में प्राइवेट व्हीकल के तौर पर पेश किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि इसकी फीचर लिस्ट 3-डोर गुरखा से मिलती-जुलती हो सकती है।

वर्तमान में फोर्स गुरखा के 3-डोर और 5-डोर दोनों वर्जन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

कंपेरिजन

फोर्स गुरखा पिकअप को टोयोटा हाइलक्स और इसुजु वी-क्रॉस से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 296 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत