• English
  • Login / Register

मुंबई में दिखी ऑडी की नई ए-5 स्पोर्टबैक की झलक

प्रकाशित: जून 17, 2016 11:05 am । khan mohd.

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी की नई ए-5 की झलक एक बार फिर नवीं मुंबई में कैमरे में कैद हुई है। डाटा सर्विस फर्म जाउबा के मुताबिक ऑडी ने काले रंग की एक ए-5 स्पोर्टबैक मॉडल को अप्रैल में इंपोर्ट किया था। ऐसे में कैमरे में कैद हुई कार, वही कार हो सकती है।

तस्वीरों पर गौर करें तो यहां कार में मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स, बड़ा एयर डैम, फाइव स्पोक ट्विन स्लेट अलॉय व्हील और फ्रंट ग्रिल तक जाता दमदार बोनट दिया गया है। इनके अलावा यह भी उम्मीद की जा सकती है कि इसके केबिन में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट (फुली डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल), ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एमएमआई नेविगेशन सिस्टम, बैंग-ऑल्फसन का सराउंड म्यूजिक सिस्टम, एलईडी टेललैंप्स, प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री समेत और भी कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि ऑडी ए-5 स्पोर्टबैक में मौजूदा वर्जन का 2.0लीटर टीडीआई क्वाट्रो डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा।

ए-5 स्पोर्टबैक एमएलक्यूबी प्लेटफार्म पर बनी है। इसलिए संभावना है कि यह मौजूदा वर्जन से वजन में 100 किलोग्राम तक हल्की होगी। वजन में हल्की होने के कारण संभावना है कि इसका माइलेज पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 4-सीरीज ग्रां कूपे और मर्सिडीज़-बेंज सी क्लास से होगा।

सोर्स: ऑनकार्स

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience