मिनी क्लबमैन लॉन्च, कीमत 37.90 लाख रूपए
संशोधित: दिसंबर 15, 2016 01:03 pm | arun
- Write a कमेंट
जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी मिनी ने भारत में क्लबमैन को लॉन्च कर दिया है। इस छोटी लेकिन बड़ी कार के बारे में जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
कीमत
क्लबमैन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपए है। ये सिर्फ कूपर एस वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कूपर हैचबैक की रेंज 28.50 लाख रूपए से शुरू होती है। कूपर कन्वर्टिबल की कीमत 34.90 लाख रूपए है। कंट्रीमैन मॉडल की बात करें तो क्लबमैन इस के मुकाबले 1.40 लाख रूपए महंगी है। कंट्रीमैन की कीमत 36.50 लाख रूपए है।
डिजायन
क्लबमैन की कद-काठी जरूर दूसरी मिनी कारों से बड़ी है लेकिन इसका डिजायन पारंपरिक मिनी कारों वाला ही है। गोल हैडलाइट, गहराई वाला बोनट और बड़ी फ्रंट ग्रिल इसके कुछ उदाहरण हैं। बॉडी पर दी गईं ब्लैक मैट क्लैडिंग इस में क्रॉसओवर वाला अहसास भी लाती हैं। क्लबमैन की सबसे बड़ी खासियत इसका टेलगेट है, जो दो हिस्सों में खुलता है।
केबिन
क्लबमैन का केबिन आपको मिनी के क्लासिक अहसास से बहुत दूर नहीं जाने देगा, इस में बैठते ही आप क्लासिक-मॉर्डन थीम पर बने डैशबोर्ड से रुबरू होंगे। नए हाई-टेक फीचर्स के अलावा इस में लैदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें और 6.5 और 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। ज्यादा व्हीलबेस की वजह से इसके केबिन में काफी जगह मिलेगी। इस में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसका बूट स्पेस 360 लीटर का है।
इंजन
क्लबमैन में 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 192 पीएस और टॉर्क 280 एनएम है। यह इंजन बीएमडब्ल्यू के 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इंटरनेशनल मार्केट की तरह यहां क्लबमैन को ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा के साथ नहीं उतारा गया है।
मुकाबला
क्लबमैन एक छोटी और लग्ज़री लाइफस्टाइल कार है। इसके मुकाबले में वैसे तो कोई कार मौजूद नहीं है लेकिन कीमत के लिहाज़ से इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स-1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलए-क्लास से है।