• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी एसेंस वेरिएंट Vs एक्साइट वेरिएंट: फोटो कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 02:02 pm । भानुएमजी विंडसर ईवी

  • 397 Views
  • Write a कमेंट

MG Windsor EV: base vs top variant compared in images

एमजी विंडसर ईवी की वेरिएंट अनुसार कीमत सामने आ चुकी है ​जो 9.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसका बेस वेरिएंट भी काफी फीचर लोडेड है। इस आर्टिकल में आप तस्वीरों के जरिए जानेंगे कि फुल लोडेड एसेंस वेरिएंट के मुकाबले कैसा है इसका बेस वेरिएंट :

फ्रंट 

MG Windsor EV base variant front

फ्रंट से शुरू करें तो विंडसर ईवी के बेस वेरिएंट एक्साइट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो और ब्लैक स्किड प्लेट के साथ छोटी ग्रिल दी गई है। 

MG Windsor EV top variant front

इसके मुकाबले इसके टॉप वेरिएंट एसेंस में ये सब फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें स्किड प्लेट को सिल्वर फिनिश दी गई है। 

साइड

MG Windsor EV base variant side

एक्साइट वेरिएंट में स्टाइलाज्ड कवर्स के साथ 17 इंच के स्टील व्हील्स और डोर के बॉटम में ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है जिसके साथ मैनुअली ऑपरेबल फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो टाटा कर्व में भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं। 

MG Windsor EV top variant side

इसके फुल लोडेड एसेंस वेरिएंट में 18 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स,क्रोम इंसर्ट्स के साथ साइड मोल्डिंग और इलेक्ट्रॉनिकली डेप्लॉयड फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो आप महिंद्रा एक्सयूवी700 में भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें रूफ रेल्स और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ भी दी गई है। 

रियर 

MG Windsor EV base variant rear
MG Windsor EV top variant rear

दोनों वेरिएंट्स में एलईडी लाइट बार से कनेक्ट होती हुई टेललाइट्स दी गई है। इसके बेस वेरिएंट एक्साइट में ब्लैक रियर स्किड प्लेट दी गई है वहीं इसके एसेंस वेरिएंट में क्रोम फिनिश वाली स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा दोनों वेरिएंट्स में एलईडी रियर फॉगलैंप्स भी दिए गए हैं मगर विंडसर ईवी एसेस वेरिएंट रियर विंडशील्ड डिफॉगर दिया गया है। 

डैशबोर्ड 

MG Windsor EV base variant dashboard

दोनों वेरिएंट्स के डैशबोर्ड का डिजाइन काफी मिनिमलस्टिक है। इसके बेस वेरिएंट एक्साइट में लैदरेट डोर पैड्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन,10.1 इंच टचस्क्रीन,7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स और सेंटर कंसोल पर स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 

MG Windsor EV top variant dashboard

इसके मुकाबले एसेंस वेरिएंट में ये सब फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील को लैदरेट फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 15.6 इंच टचस्क्रीन और 8.8 इंच ड्राइवर डिस्प्ले के साथ सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस के लिए रोलिंग कवर भी दिया गया है। 

सीट्स

MG Windsor EV base variant seats

इसके एक्साइट वेरिएंट में सीटों के लिए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ मिडिल पैसेंजर को छोड़कर सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। इसकी रियर सीट 135 डिग्री तक रिक्लाइन भी हो सकती है। 

MG Windsor EV top variant seats

दूसरी तरफ एसेंस वेरिएंट में लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी फ्रंट सीटों पर वेंटिलेशन का फंक्शन और रियर सीटों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट का फीचर दिया गया है। एक्साइट वेरिएंट की तरह इसकी भी रियर सीट 135 डिग्री तक रिक्लाइन हो सकती है। 

अन्य फीचर्स 

इसके बेस वेरिएंट एक्साइट में ऑडियो और कॉल कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक डे/नाइट आईआरवीएम (इंटीरियर रियरव्यू मिरर) के साथ टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचस्र दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ऑल 4 डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके फुल लोडेड एसेंस वेरिएंट में उपरोक्त सभी फीचर्स दिए गए हैं और इनके अलावा इसमें 6 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एमआईडीसी क्लेम्ड रेंज 331 किलोमीटर है। 

कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी को एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के विकल्प के तौर पर भी खरीदा जा सकता है। इस प्राइस रेंज इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से भी रहेगी।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience