• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी के हर वेरिएंट की कीमत आई सामने, 9.99 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये के बीच रहेगी उपलब्ध

प्रकाशित: सितंबर 22, 2024 01:54 pm । भानुएमजी विंडसर ईवी

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी को हाल ही में 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम,पैन-इंडिया) कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि उस समय तक एमजी विंडसर ईवी के हर वेरिएंट की कीमत सामने नहीं आई थी मगर अब एमजी ने अब इसकी सभी वेरिएंट्स की कीमत जारी कर दी है। एमजी विंडसर ईवी की पूरी प्राइस लिस्ट इस प्रकार से है:

एमजी विंंडसर ईवी: वेरिएंट अनुसार कीमत 

वेरिएंट 

बैटरी रेंटल स्कीम के साथ कीमत 

पूरी कार की कीमत

एक्साइट

9.99 लाख रुपये

13.50 लाख रुपये

एक्सक्लूसिव

घोषित होनी बाकी

14.50 लाख रुपये

एसेंस

घोषित होनी बाकी

15.50 लाख रुपये

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार के एक्सक्लूसिव और एसेंस वेरिएंट्स के साथ दिए जाने वाले बैटरी रेंटल़ स्कीम की कीमत का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। 

एमजी विंडसर ईवी: ओवरव्यू

MG Windsor EV side

एमजी विंडसर ईवी को भारत में इस ब्रांड की ओर से तीसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया गया है जो एमजी कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बीच पोजिशन की गई है। इसमें कने​क्टेड एलईडी लाइट्स के साथ क्रॉसओवर डिजाइन,18 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। ये कार चार कलर्स: स्टारबस्ट ब्लैक पर्ल व्हाइट,क्ले बैज और टरकॉइज ग्रीन में उपलब्ध है। 

MG Windsor EV gets a 15.6-inch touchscreen

विंडसर ईवी में ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ और 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और कपहोल्डर जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।

एमजी विंडसर ईवी बैटरी पैक और रेंटल स्कीम

एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 331 किलोमीटर तक बताई गई है। 

यदि आप इसके साथ बैटरी रेंटल स्कीम लेते हैं तो आपको बैटरी पैक का इस्तेमाल करने के लिए 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा। ग्राहकों को 1500 किलोमीटर तक के लिए बैटरी पैक को रिचार्ज करवाना होगा, जिसकी कीमत 5250 रुपये (3.5 रुपये x 1500 किलोमीटर) है। ध्यान रखें कि आपको चार्जिंग कॉस्ट का भी भुगतान करना होगा, जो बैटरी किराए पर लेने के लिए किए जाने वाले खर्च से अलग है। एमजी शुरूआती ग्राहकों को कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क पर एक साल के लिए फ्री फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है, जिससे ग्राहकों का खर्च कम हो जाएगा।

एमजी विंडसर ईवी: कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी की प्राइस के मोर्चे पर टाटा पंच ईवी से टक्कर से है। वहीं स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience