• English
    • Login / Register

    एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग हुई शुरू

    प्रकाशित: मई 15, 2023 11:26 am । सोनूएमजी कॉमेट ईवी

    • 185 Views
    • Write a कमेंट

    कॉमेट ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है जो पहली 5,000 बुकिंग तक मान्य है

    MG Comet EV

    • कॉमेट ईवी की टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू हो चुकी है।
    • एमजी ने इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में पेश किया है।
    • इसमें 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।
    • इसमें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 42पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
    • इसकी डिलीवरी 22 मई से मिलेगी।

    एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी की बुकिंग शुरू कर दी है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसकी प्राइस केवल पहली 5,000 बुकिंग पर मान्य है और इसके बाद कार की कीमत बढ़ा दी जाएगी।

    अल्ट्रा कॉम्पैक्ट साइज

    MG Comet EV Side

    एमजी कॉमेट ईवी 2-डोर अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं। इसका साइज 3 मीटर से भी कम है और इस लिहाज से यह मार्केट में उपलब्ध सबसे छोटी कार है। यह कार 4.2 मीटर में पूरा यू-टर्न ले सकती है।

    फीचर

    MG Comet EV Cabin

    कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर) दिया गया है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 55 कनेक्टेड कार फीचर सपोर्ट करता है, जिसमें रिमोट ऑपरेशन के जरिए मोबाइल ऐप और अन्य वॉइस कमांड फीचर शामिल है।

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने अगले 5 साल का रोडमैप किया तैयार, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर रखेगी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस

    सुरक्षा के लिए एमजी की इस दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    बैटरी और रेंज

    MG Comet EV Charging Port

    एमजी कॉमेट ईवी में 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें रियर एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जो 42पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 3.3किलोवॉट एसी चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में सात घंटा और 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में पांच घंटा लगते हैं।

    कंपेरिजन

    MG Comet EV Rear

    एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।

    यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience