एमजी मोटर इंडिया और अटेरो ने पहला बैट्री रीसाइक्लिंग प्रोसेस किया पूरा
एमजी मोटर इंडिया और अटेरो रीसाइक्लिंग के बीच मई 2021 में करार हुआ था। दोनों कंपनियों ने मिलकर अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल बैट्री को रीसाइकिल कर लिया है। कंपनी के अनुसार इससे निकलने वाले मैटल और दूसरी कमोडिटी से नई बैट्रियां तैयार की जा सकेंगी।
यहां तक की एमजी ने एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया है जिसमें कहा गया था कि 310 किलोग्राम ईवी बैटरी स्क्रैप को अटेरो रीसाइक्लिंग द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में अपने एक डीलर से एकत्र किया गया था।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी की टक्कर में एमजी लाएगी एक इलेक्ट्रिक कार, 2023 में होगी लॉन्च
इस उपलक्ष में एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि “हम एमजी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार करने के लिए एक एक जरूरी चीज पर काम करने के लिए उत्साहित हैं। चूंकि बैटरी वेस्ट सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए एक चुनौती है, हमारा मानना है कि बैटरी रीसाइक्लिंग करके इस चुनौती से निपटा जा सकता है। हम इस चीज पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आने वाले समय में ईवी सेगमेंट में इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगी। ”।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जर तैयार करेगी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने अटेरो रीसाइक्लिंग से भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - जेडएस ईवी में दी जाने वाली ली आयन बैट्री के रीसाइकिल और रीयूज को लेकर हाथ मिलाया था। एक इको फ्रेंडली माहौल तैयार करने पर के लिए एमजी ने हाल ही में अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट के लिए 4.85 एमडब्ल्यू विंड-सोलर हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति करने के लिए क्लीनमैक्स के साथ सहयोग भी किया है। इस ऐतिहासिक कदम के बूते एमजी 15 साल प्रदुषण का स्तर कम करने में 13 लाख पेड़ लगाने के बराबर जितना सहयोग कर चुकी होगी।