• English
  • Login / Register

इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जर तैयार करेगी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2021 06:28 pm । भानु

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

हैवी इंडस्ट्री मिनिस्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा है कि एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए फास्ट चार्जिंग सॉल्युशन पर काम कर रही है। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ‘Round Table To Promote Electric Mobility’ इवेंट के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई है। 

पांडे के अनुसार चार्जर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है और अक्टूबर 2022 तक फाइनल प्रोडक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर 2022 से सरकार इन फास्ट चार्जर्स को इंस्टॉल करना शुरू करेगी। ऐसे फास्ट चार्जर इंस्टॉल करने से देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अभी स्लो चार्ज टाइम और कम चार्जिंग स्टेशंस होने के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ कम ग्राहक आ​कर्षित हो रहे हैं। 

हालांकि मंत्रालय ने ये नहीं बताया कि ये चार्जर कितनी देर में किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर देगा। लेकिन ये जरूर कहा गया है कि इस विषय पर रिसर्च चल रही है और रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेज पूरा होने के बाद डेटा उपलब्ध करा दिया जाएगा। 'फास्ट चार्जर' के लिए मौजूदा स्टैंडर्ड के अनुसार डीसी चार्जिंग से 50 केडब्ल्यू की चार्जिंग ऑफर की जा रही है जबकि,कुछ विकसित देशों में तो 150 केडब्ल्यू तक की चार्जिंग मिलना शुरू हो चुकी है। 

इसके अलावा पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय भी देश के 70,000 ​पेट्रोल पंप्स में से 22,000 पेट्रोल पंप्स पर ईवी चार्जर इंस्टॉल करने के लिए हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से लगातार बातचीत कर रही है। पहली प्राथमिकता देश के हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना होगी जहां हर 25 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर मौजूद होगा। शहरों में भी हर 3 किलोमीटर पर ईवी चार्जर लगाने का लक्षय रखा गया है। 

यह भी देखें: भारत में इलेक्ट्रिक कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience