• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से 20 दिसंबर को उठ सकता है पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 29, 2022 10:29 am । सोनूएमजी हेक्टर

  • 443 Views
  • Write a कमेंट

नई हेक्टर की बिक्री जनवरी 2023 में शुरू हो सकती है।

MG Hector Cover

  • नई हेक्टर से साल के आखिर में पर्दा उठेगा।
  • इसकी बुकिंग भी इसी दिन शुरू हो सकती है।
  • इसे एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
  • इसमें एडीएएस और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
  • इसकी प्राइस 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

एमजी मोटर इन दिनों नई हेक्टर एसयूवी पर काम कर रही है। अब तक इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इससे जुड़े कुछ आरटीओ डॉक्युमेंट्स भी लीक हो चुके हैं। अब जानकारी मिली है कि एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से 20 नवंबर को पर्दा उठ सकता है।

यह भी पढ़ें: 2022 एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, फ्रंट प्रोफाइल की दिखी झलक

Facelifted MG Hector Teased

कुछ समय पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया था। टीजर से पता चला है कि इसके फ्रंट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नई हेक्टर कार का आगे वाला डिजाइन काफी नया होगा। आगे की तरफ इसमें नई हेडलाइटें, नया बंपर और नई क्रोम-मैश ग्रिल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: नई एमजी जेडएस ईवी की पेटेंट इमेज हुई लीक, जानिये कब तक होगी लॉन्च

Facelifted MG Hector's Interior

लीक हुई इमेज और टीजर यह भी पता चला है कि नई हेक्टर का केबिन लेआउट भी एकदम नया होगा और इसमें नया 14-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।

इस एसयूवी कार में रडार बेस्ड एडीएस फंक्शन्स भी मिलेंगे, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीप और डिर्पाचर असिस्टेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: अब एमजी एस्टर के शार्प वेरिएंट में भी मिलेगा रेड इंटीरियर थीम का ऑप्शन

MG Hector Engine

इस मिडसाइज एसयूवी कार में पहले वाले ही इंजन मिलना जारी रहेंगे। वर्तमान में एमजी हेक्टर में 1.5 लीटर टर्बोचाजर्ड पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 143पीएस और 250एनएम है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ऑनलाइन लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर को केवल एक फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही कंपनी हेक्टर प्लस के साथ भी करेगी। नई एमजी हेक्टर की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 700 से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience