• English
  • Login / Register

एमजी इंडिया ने लॉन्च की एनएफटी और बनी ऐसा करने वाली पहली कंपनी

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2021 07:41 pm । सोनू

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

एमजी शुरू में 1,111 एनएफटी रिलीज करेगी जो 28 दिसंबर से लाइव होंगी।

एमजी मोटर इंडिया ने खुद की एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन्स) लॉन्च की है और ऐसा करने वाली यह भारत में पहली कार कंपनी है। एमजी 28 दिसंबर को कोइनेअर्थ के एनगागेएन प्लेटफार्म पर कुल 1,111 एनएफटी रिलीज करेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएफटी खुद की इमेज, जिफ, ऑडियो फाइल्स, ट्विट्स और वीडियो को डिजिटल असिस्ट बनाने का एक पॉपुलर तरीका है। ये असिस्ट ब्लॉकचेन पर लिस्ट पर होगी जो क्रिप्टोकरंसी की तरह काम करती है। ब्लॉकचेन पर इन डिजिटल असिस्ट को कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

एमजी की एनएफटी को भारतीय करेंसी (रुपये) में बेचा जाएगा और इस पर जीएसटी भी लगेगा। जो भी व्यक्ति ब्लॉकचेन की मदद से एमजी की एनएफटी खरीदेगा उसे इसकी एक रिसिप्ट और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एनएफटी लॉन्च के मौके पर कहा कि ‘‘ऑटो-टेक ब्रांड होने के नाते एमजी का हमेशा से फोकस इनोवेशन पर रहा है। इस नई शुरूआत के साथ हम एनएफटी को सोशलाइज्ड करने के लिए एक अहम कदम उठा रहे हैं।’’

हाल ही में एमजी ने भारत से नेपाल में हेक्टर एसयूवी का एक्सपोर्ट भी शुरू किया है। वर्तमान में कंपनी के इंडियन पोर्टफोलियो में हेक्टर के अलावा जेडएस ईवी, ग्लोस्टर, हेक्टर प्लस और एस्टर जैसी कारें मौजूद हैं। इन सभी कारों में एक बात कॉमन है और वे ये कि सभी कारें अमेजिंग टेक्नोलॉजी और इंटरनेट फंक्शन के साथ आती हैं।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience