ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी मोटर्स ने शोकेस की जी10 एमपीवी, किया कार्निवल से होगा मुकाबला
- 7.7K Views
- Write a कमेंट
- किया कार्निवल से लंबी और ऊंची है यह एमपीवी
- 7 और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में है उपलब्ध
- तीन हिस्सो में बंटी सनरूफ, पावर स्लाइडिंग डोर और मिडिल-रो पर एग्जिक्यूटिव सीट जैसे दिए गए हैं फीचर्स
- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.9 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है इसका इंटरनेशनल मॉडल
- भारत में लॉन्च करने पर एमजी मोटर्स 20 से 25 लाख रुपये के बीच रख सकती है इस कार की प्राइस
ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी मोटर्स ने एक प्रीमियम एमपीवी जी10 को शोकेस कर सबको चौंका दिया है।बता दें कि जी10 एमपीवी ऑस्टे्रलिया और चीन के बाज़ार में उपलब्ध है और इसे 2020 की आखिरी छमाही तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इंटरनेशनल मार्केट में यह प्रीमियम एमपीवी 7 और 9-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और भारत में भी इसे इन्हीं ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। भारत में यह एमपीवी किया कार्निवल को टक्कर देती नज़र आएगी, ऐसे में हमनें यहां दोनों के साइज़ को कंपेयर किया है जिसके नतीजे इस प्रकार है:
साइज़ |
एमजी जी10 |
किया कार्निवल |
लंबाई |
5168 मिलीमीटर |
5115 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1980 मिलीमीटर |
1985 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1928 मिलीमीटर |
1740 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
3198 मिलीमीटर |
3060 मिलीमीटर |
यह भी पढ़ें:एमजी ग्लॉस्टर से उठा पर्दा, फोर्ड एंडेवर और फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर
किया कार्निवल के मुकाबले एमजी जी10 ज्यादा लंबी और ऊंची है। मगर स्पोर्टी डिज़ाइन की वजह से कार्निवल, एमजी की इस एमपीवी से 5 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। साइज़ में किया कार्निवल से ज्यादा बड़ी होने के बावजूद जी10 का एक्सटीरियर लुक उतना खास नहीं लगता है। इसके अलावा जी10 के 7-सीटर वर्जन में सेकंड और थर्ड रो के लिए स्लाइड एडजस्टमेंट का फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई 6-सीटर एमजी हेक्टर प्लस, जानिए कब होगी लॉन्च
इंटरनेशनल मार्केट में जी10 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.9 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। जहां 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 224 पीएस और 345 एनएम है तो वहीं 1.9 लीटर डीज़ल इंजन 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस अपकमिंग एमपीवी के इंडियन वर्जन में इन दोनों इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च
इस प्रीमियम एमपीवी में 3 हिस्सो में बंटी सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर्स, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फोल्ड आउट लेग रेस्ट के साथ मिडिल-रो पर एग्जिक्यूटिव सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट का ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में जी10 के जिस मॉडल को शोकेस किया है उसमें छोटी साइज़ का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था और इसे डैशबोर्ड के बीच में पोजिशन किया गया था।
एमजी मोटर्स जी10 एमपीवी को भारत में 2020 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस नई कार की प्राइस 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च हुई किया कार्निवल, कीमत ₹24.95 लाख से शुरू
0 out ऑफ 0 found this helpful