एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
कॉमेट ईवी एमजी के भारतीय लाइनअप की ऑल-ब्लैक एडिशन के साथ आने वाली चौथी कार हो सकती है
-
कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में स्टेरी ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ रेड हाइलाइट दिए जा सकते हैं।
-
इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री रेड टच के साथ दी जा सकती है।
-
इस गाड़ी में रेगुलर कॉमेट वाले फीचर ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन और मैनुअल एसी दिए जा सकते हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
इसमें रेगुलर मॉडल वाला 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 230 किलोमीटर की रेंज देती है।
एमजी कॉमेट ईवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह एमजी के लाइनअप की चौथी कार हो सकती है जो ऑल-ब्लैक एडिशन के साथ आएगी। अनुमान है कि यह एमजी की ब्लैक एडिशन के साथ आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर व इंटीरियर थीम दी जाएगी। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में क्या कुछ मिलेगा ख़ास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर
हेक्टर, एस्टर और ग्लॉस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह कॉमेट ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर के साथ कई सारे ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स जैसे ओआरवीएम्स, ग्रिल और व्हील्स दिए जाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉमेट कार स्टेरी ब्लैक शेड में आती है, अनुमान है कि रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए ब्लैकस्टॉर्म वर्जन में बंपर,व्हील्स और टेलगेट पर रेड हाइलाइट दिए जा सकते हैं।
केबिन अपडेट
एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के केबिन की झलक फिलहाल सामने आनी बाकी है। एस्टर और हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और रेड हाइलाइट व स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। अनुमान है कि कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
एमजी कॉमेट ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
17.3 केडब्लूएच |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
230 किलोमीटर |
पावर |
42 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
प्राइस व रेंज
एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7 लाख रुपए से 9.65 लाख रुपए के बीच है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से है।