किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल एटी vs किआ सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) डीजल एमटी : इनमें से किस वेरिएंट को चुनना है बेहतर ऑप्शन, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 04, 2025 04:45 pm । स्तुति । किया सिरोस
- 638 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस एसयूवी का टॉप डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट किआ सेल्टोस के मिड एचटीएक्स (ओ) डीजल मैनुअल वेरिएंट से 51,000 रुपए ज्यादा सस्ता है
किआ सिरोस भारत में कंपनी की नई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है। किआ के लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। हालांकि, सिरोस के कई वेरिएंट की कीमत सेल्टोस के लगभग बराबर है। सिरोस के टॉप एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत सेल्टोस के मिड-वेरिएंट एचटीएक्स (ओ) डीजल मैनुअल वेरिएंट के काफी करीब है। स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में यह दोनों वेरिएंट एक दूसरे से कितने अलग हैं जानेंगे इसके बारे में आगे :-
प्राइस
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल एटी |
किआ सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) डीजल एमटी |
17.80 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री) |
18.31 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स शोरूम के अनुसार हैं।
सिरोस का टॉप वेरिएंट सेल्टोस डीजल के मिड-वेरिएंट एचटीएक्स (ओ) से 51, 000 रुपए ज्यादा सस्ता है।
साइज
मॉडल |
किआ सिरोस |
किआ सेल्टोस |
अंतर |
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
4365 मिलीमीटर |
(-) 370 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1805 मिलीमीटर |
1800 मिलीमीटर |
+ 5 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1680 मिलीमीटर |
1645 मिलीमीटर |
+ 35 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2550 मिलीमीटर |
2610 मिलीमीटर |
(-) 60 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
465 लीटर तक |
433 लाइट |
+ 32 लीटर |
-
सेल्टोस एक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो कि सिरोस से 370 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इसके व्हीलबेस का साइज भी सिरोस से 60 मिलीमीटर ज्यादा है।
-
हालांकि, सेल्टोस के मुकाबले सिरोस 5 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 35 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।
-
किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार में सेल्टोस के मुकाबले 32 लीटर की ज्यादा बूट स्पेस मिल पाती है। इसकी वजह इसमें दी गई स्लाइडिंग व रिक्लाइनिंग रियर सीटें हैं।
इंजन ऑप्शन
मॉडल |
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल एमटी |
किआ सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) डीजल एमटी |
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
116 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी |
-
सिरोस और सेल्टोस एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।
-
कम प्राइस पर सिरोस एसयूवी में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल पाता है, जबकि सेल्टोस में 51,000 रुपए ज्यादा प्राइस पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
फीचर
फीचर |
किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल एटी |
किआ सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) डीजल एमटी |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
डुअल-टोन केबिन थीम (वेरिएंट अनुसार) बेज लेदरेट सीटें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट रिक्लाइनिंग के साथ 60:40 फोल्डेबल रियर सीटें एम्बिएंट लाइटिंग |
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
लेवल 2 एडीएएस |
|
सिरोस और सेल्टोस के दोनों वेरिएंट फीचर लोडेड है, लेकिन फीचर के मामले में किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट ज्यादा बेहतर वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है। सिरोस एसयूवी कार में बड़ी 12.3-इंच स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एडिशनल 5-इंच स्क्रीन, रियर वेंटिलेटेड सीटें और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
जबकि, सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) वेरिएंट में स्मॉल 10.25-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सेल्टोस का इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करता है।
सेल्टोस में ड्यूल जोन एसी दिया गया है जो सिरोस में नहीं मिलता है।
इन दोनों एसयूवी कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस में अतिरिक्त फीचर के तौर पर लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है।
क्या है हमारी राय?
सेल्टोस के मिड-वेरिएंट एचटीएक्स (ओ) के मुकाबले किआ सिरोस एचटीएक्स प्लस (ओ) डीजल वेरिएंट ज्यादा बेहतर पैकेज साबित होता है। इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर ना केवल बड़ी स्क्रीन और रियर सीट वेंटिलेशन फीचर मिलता है बल्कि 51,000 रुपए कम प्राइस पर इसमें डीजल ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिल पाता है। वहीं, किआ सेल्टोस भी एक फीचर लोडेड कार है, लेकिन इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
कंफर्ट के लिए किआ सिरोस के सस्पेंशन सेटअप को ट्यून किया गया है, लेकिन टूटी-फूटी सड़कों पर इसमें केबिन के अंदर बैठे पैसेंजर को साइड मूवमेंट काफी महसूस होता है, ऐसे में इसमें थोड़ी बहुत सुधार की जरूरत है। वहीं, सेल्टोस की राइड व हैंडलिंग क्वालिटी ज्यादा बेहतर है।
यदि आप कोई फीचर लोडेड डीजल ऑटोमेटिक एसयूवी कार चाहते हैं तो सिरोस को चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप कोई बड़ी एसयूवी कार चाहते हैं जो अच्छी रोड प्रजेंस दे और जिसकी राइड क्वालिटी भी अच्छी हो तो सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) डीजल मैनुअल वेरिएंट को चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा।