25 सितम्बर को लाॅन्च होगी मर्सिडीज़-मेबैक S600
प्रकाशित: सितंबर 16, 2015 07:06 pm । konark
- 22 Views
- Write a कमेंट
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ अपनी नई सेलून मेबैक S600 को 25 सितम्बर को देश में लाॅन्च करने जा रही है। यह कार माॅडल हमेशा से ही लग्ज़री सेग्मेंट में अपने आरामदायक ड्राइविंग, कम्फर्टेबल रियर सीट और बेहद शानदार विलासिता के लिए जाना जाता रहा है।
बात करें इसके कम्फर्ट की तो इसकी रियर सीट सामान्य एस-क्लास से 207 एमएम ज्यादा बड़ी है। इस कार की कुल लम्बाई 5,453 एमएम है, वहीं इसका व्हीलबेस 3,365 एमएम का है, जो खासा बेहतर है।
अगर सड़क पर कभी आपको कोई कार सन्नी अलाॅए और सी पिलर पर चौड़ी ग्रिल के साथ मेबैक लोगो लिए नज़र आए तो आप बिना गलती किए पहचान लिजिए कि यह कार और कोई नहीं, मर्सिडीज़-मेबैक एस600 ही हो सकती है। इसके बूट लिड पर भी मेबैक का बेंज लगा है।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-मर्सिडीज़-मेबैक S600 में 6.0-लीटर, V12, बायो-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 523बीएचपी (bhp) पावर के साथ 830एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करेगा। इस माॅडल सीरीज़ में 7-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि अपने रूमी केबिन और बेहद लम्बे व्हीलबेस के कारण मेबैक S600 एस-क्लास में सबसे स्टैण्डर्ड माॅडल है। इसके अलावा, सीटों पर स्पोर्ट मेबैक लोगो देकर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसकी रियर सहित सभी सीटों पर एडजेस्टेबल बैकरेस्ट भी दिया गया है, वहीं सीट के कुशन को अपनी सुविधा के अनुसार झुकाया और फैलाया जा सकता है, जो कम्फर्ट लेवल को कई गुना बढ़ा देता है।
अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़ S63 AMG सेडान लाॅन्च, कीमत 2.53 करोड़ रूपए