मिलिये मर्सिडीज़ के पहले पिकअप ट्रक एक्स-क्लास से...
मर्सिडीज़-बेंज़ ने अपने पहले पिकअप ट्रक एक्स-क्लास के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाया है, कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। एक्स-क्लास को अगले साल दक्षिण अफ्रिका और आस्ट्रेलिया में उतारा जाएगा, इसके बाद इसे दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अर्जेंटिना और ब्राजील समेत कई दूसरे देशों में भी उतारा जाएगा।
मर्सिडीज़ एक्स-क्लास दुनिया का पहला लग्ज़री पिकअप ट्रक होगा, यह तीन वेरिएंट प्योर, प्रोग्रेसिव और पावर में मिलेगा। शुरूआत में इस में एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन का विकल्प आएगा। पेट्रोल वेरिंएट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन आएगा, जो 165 पीएस की पावर और 237 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 2.3 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा, इस में एक की पावर 163 पीएस और टॉर्क 403 एनएम होगा, जबकि दूसरे की पावर 190 पीएस और टॉर्क 450 एनएम होगा।
आने वाले समय में कंपनी इस में वी6 इंजन का विकल्प भी शामिल करेगी, यह इंजन 190 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी का कहना है कि इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस में रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव 4मैटिक का विकल्प भी मिलेगा।
यह भी पढें : 21 जुलाई को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ जीएलसी 43 4मैटिक कूपे