• English
    • Login / Register

    9 नवंबर को आ रही हैं ये शानदार मर्सिडीज़ कारें

    प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2016 05:51 pm । arun

    18 Views
    • Write a कमेंट

    मर्सिडीज़ बेंज़ 9 नवंबर को दो शानदार मॉडलों को भारत में लॉन्च करने वाली है। ये कारें होंगी सी-क्लास कैब्रियोलेट और एस-क्लास कैब्रियोलेट। सी-क्लास कैब्रियोलेट की कीमत 60 लाख रूपए और एस-क्लास कैब्रियोलेट के दाम दो करोड़ रूपए के करीब होंगे।

    सी-क्लास कैब्रियोलेट की बात करें तो यह रेग्युलर सी-क्लास का ही कन्वर्टेबल वर्जन होगी। इसकी सॉफ्ट टॉप छत को कभी भी खोला जा सकेगा। सी-क्लास कैब्रियोलेट में जीएलसी-300 वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 241 पीएस की ताकत और 370 एनएम टॉर्क देगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कार का केबिन मौजूदा सी-क्लास जैसा ही प्रीमियम और लग्ज़री फीचर से लैस होगा। इसकी छत को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 20 सेकंड में फोल्ड किया जा सकेगा।

    एस-क्लास कैब्रियोलेट की बात करें तो यह एस-500 पर बनी होगी। इस में 4.7 लीटर का वी-8 इंजन मिलेगा। यह इंजन 455 पीएस की ताकत और 700 एनएम का टॉर्क देगा। इसका इंटीरियर भी एस-क्लास जैसा अल्ट्रा प्रीमियम होगा। दोनों कैब्रियोलेट कारों को भारत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience