Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज़-बेंज ने देहरादून में खोली अपनी पहली 3एस लग्ज़री कार डीलरशिप

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 07:24 pm । sumit
21 Views

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने 3एस लग्ज़री कार डीलरशिप देहरादून (उत्तराखंड) में खोली है। इस डीलरशिप का नाम बर्कले मोटर्स है जो देहरादून में पहली 3एस (सेल्स, सर्विस, स्पेयर) लग्ज़री कार डीलरशिप है। इसमें विभिन्न विभागों की देखभाल के लिए 30 से अधिक प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा जाएगा। इस शोरूम का उद्घाटन मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर रोलेंड फोल्गर और बर्कले मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीव दाहुजा ने किया।

इस अवसर पर रोलेंड फोल्गर ने कहा कि ‘देहरादून में पहली वल्र्ड क्लास 3 एस डीलरशिप खुलने पर मर्सिडीज बेंज को बहुत खुशी है। हम आगे अपने नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इस डीलरशिप से हम अपने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस पेश के साथ ही बड़े ब्रांड और आॅनरशिप का अनुभव भी प्रदान करेंगे।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘देहरादून में बीते कुछ समय में मजबूत आर्थिक विकास देखा गया है और यह शहर एक लग्ज़री आॅटोमोबाइल कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है। हम सोचते हैं कि मर्सिडीज़-बेंज की इस डीलरशिप की शुरूआत का यही सही समय है। हमें उम्मीद है कि बर्कले मोटर्स उत्तराखंड के आॅटो मार्केट का बेहतर उपयोग करने में सफल होगा।'

वहीं रंजीव दाहुजा ने अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि ‘इस 3-स्टार डीलरशिप का विश्वसनीय पार्टनर बनने पर हमें बहुत खुशी है। हम अपनी सर्विस के माध्यम से नए ग्राहक बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। देहरादून लग्ज़री प्रोडक्ट और सर्विस के लिए उपयुक्त क्षमता के साथ एक बेहतरीन बाजार है। हम इस बाजार को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं देख रहे हैं। देहरादून में मर्सिडीज बेंज प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है और बर्कले मोटर्स के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को बेस्ट प्रोडक्ट और सर्विस उपलब्ध कराएंगे।'

यह भी पढ़ें

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत