मर्सिडीज़ ईक्यूसी इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 28, 2018 06:42 pm । dhruv attri

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz EQC Electric SUV Teased Ahead Of Official Unveil on Sept 4

मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी का टीज़र वीडियो जारी किया है। यह वीडियो स्पेन का है, यहां कार को टेस्ट किया जा रहा है। ईक्यूसी के प्रोडक्षन वर्जन को 4 सितंबर 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से होगा।

Mercedes-Benz EQC Electric SUV Teased Ahead Of Official Unveil on Sept 4

मर्सिडीज़ ईक्यूसी का प्रोडक्शन मॉडल अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। ईक्यूसी के कॉन्सेप्ट को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। वीडियो में कंपनी ने ईक्यूसी की आधी ग्रिल और हैडलैंप्स की झलक दिखाई है। कंपनी के अनुसार इसे माइनस 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस पर टेस्ट किया जा रहा है।

Mercedes-Benz EQC Electric SUV Teased Ahead Of Official Unveil on Sept 4

मर्सिडीज़ ईक्यूसी को कंपनी के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर (एमईए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। आने वाले समय में इस प्लेटफार्म पर कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कारें भी तैयार होंगी। कंपनी के अनुसार इसमें 70 केडब्ल्यूएच बैटरी लगी होगी, जो एक सिंगल चार्ज में करीब 500 किमी का सफर तय करेगी। इस में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, जो करीब 480 पीएस की पावर देंगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5 सेकंड से भी कम समय लगेगा।

मर्सिडीज़ ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह भारत में भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी हो सकती है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ 2019 मर्सिडीज़ जीएलई का केबिन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience