• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुआ 2019 मर्सिडीज़ जीएलई का केबिन

    प्रकाशित: जून 26, 2018 06:22 pm । cardekhoमर्सिडीज जीएलई 2015-2020

    • 21 Views
    • Write a कमेंट

    New Spy Pics Of 2019 Mercedes-Benz GLE Interior Reveal Widescreen Display

    मर्सिडीज़-बेंज की नई जीएलई एसयूवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस बार कार के केबिन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक पेश किया जाएगा। वहीं भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7, पोर्श माकन, लैंड रोवर डिस्कवरी, जीप ग्रैंड चेरोकी और जगुआर एफ-पेस से होगा।

    New Spy Pics Of 2019 Mercedes-Benz GLE Interior Reveal Widescreen Display

    तस्वीरों पर गौर करें तो 2019 जीएलई में चौड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट सिस्टम को एक साथ व्यवस्थित तरीके से पेश किया गया है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार डैशबोर्ड के सेंटर में दो एसी वेंट दिए गए है, जबकि पिछली बार देखी गई कार में चार एसी वेंट लगे थे। मौजूदा जीएलई में इंफोटेंमेंट सिस्टम के दोनों ओर एक-एक एसी वेंट दिए गए हैं।

    New Spy Pics Of 2019 Mercedes-Benz GLE Interior Reveal Widescreen Display

    नई जीएलई में सर्कुलर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस पर काफी सारे कंट्रोल्स, टच-सेंसिटिव पेनल के साथ दिए गए हैं। यही फीचर सी-क्लास फेसलिफ्ट में भी दिए गए हैं।

    New Spy Pics Of 2019 Mercedes-Benz GLE Interior Reveal Widescreen Display

    तस्वीरों में कार के बाहरी हिस्से की भी झलक देखी जा सकती है। इस पर काफी सारी कर्व लाइनें दी गई हैं, जो इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक बनाती है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में ई-क्लास वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं। सभी इंजन मर्सिडीज़ के 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज जीएलई 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience