मर्सिडीज़-बेंज ने दिखाई इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक
संशोधित: सितंबर 29, 2016 05:34 pm | nabeel
- 18 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में कदम रखने पर काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज मर्सिडीज़-बेंज ने एक इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक जारी की है। इस टीज़र वीडियो में कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की अगली ग्रिल, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल, सीट एडजस्टमेंट नॉब और व्हील की झलक दिखाई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश करेगी।
मर्सिडीज़ द्वारा इलेक्ट्रिक कारों की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने की वजह टेस्ला भी है। टेस्ला की हाई परफॉर्मेंस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारें बड़ी-बड़ी लग्ज़री कार कंपनियों को टक्कर दे रही हैं। ऐसे में ये बड़ी कंपनियां समय रहते इलेक्ट्रिक कारें उतार कर मौका गवांना नहीं चाहती हैं।
मर्सिडीज़-बेंज की योजना साल 2020 तक चार नए इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने की है। इनमें दो इलेक्ट्रिक सेडान होंगी जबकि दो इलेक्ट्रिक एसयूवी। संभावना है कि इलेक्ट्रिक अवतार मे आने वाली सेडान, मर्सिडीज़ की एस-क्लास और सी-क्लास पर बनी होगी, जबकि इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर अटकलें हैं कि ये कंपनी की जीएलए और जीएलसी पर बनाई जा सकती है।
इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में अपने आप को बेहतर साबित करने के लिए कुछ समय पहले ही मर्सिडीज़-बेंज ने जर्मनी के हैम्बर्ग प्लांट में बड़ा निवेश करने की घोषणा की थी। यह प्लांट आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों के पुर्जे और कंपोनेंट सप्लाई करेगा।