ऑटो एक्सपो में आ रही हैं ये तीन मर्सिडीज़ कारें

प्रकाशित: जनवरी 25, 2016 01:19 pm । konark

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इन दिनों फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़ का मुख्य आकर्षण जीएलएसी एसयूवी, एस-क्लास कैब्रियोलेट और मर्सिडीज़-मैबैक एस-600 गार्ड होंगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और सीईओ रोलैंड फॉल्गर का कहना है कि 'ऑटो एक्सपो एक ऐसा आयोजन है जिसका कार कंपनियों, कार फैंस और ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर बार इस आयोजन की अहमियत पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। यह सभी के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। इस एक्सपो में जीएलसी और एस-क्लास कैब्रियोलेट से पर्दा हटाने को लेकर हम सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। मर्सिडीज़ के पवेलियन में नई टेक्नोलॉज़ी, नई डिज़ायन लैंग्वेंज़ और मॉर्डन लग्ज़री देखने को मिलेगी।'

GLC SUV

तो यहां जानते हैं दमदार मर्सिडीज़ कारों के बारे में..

जीएलसी एसयूवी

इस छोटी लग्ज़री एसयूवी को कंपनी पिछले साल सामने लाई थी। कार का अगला हिस्सा मर्सिडीज़ की जानी-पहचानी झलक लिए हुए है। इसके हैडलैंप्स, बड़ी ट्विन स्लैटेड ग्रिल और हैवी क्रोम फिनिशिंग सी-क्लास से मिलती-जुलती है। नई जीएलसी में 118एमएम का व्हीलबेस दिया गया है जो मौजूदा मॉडल से ज्यादा है। कार के फ्रंट में दी लंबी विंडस्क्रीन, चौड़े व्हील आर्च और सिल्वर रूफ रेल इसे दमदार लुक देते हैं। पीछे की तरफ नए डिज़ायन के टेललैंप्स दिए गए हैं। जीएलसी के भारत आने वाले मॉडल की बात करें तो इसे दो डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। पहला 220डी इंजन होगा जो 168बीएचपी की ताकत देगा। दूसरा इंजन 250डी होगा जो 201बीएचपी की पावर देगा। दोनों ही इंजन 2.1-लीटर के फोर सिलेंडर इंजन होंगे। इसकी कीमत 50 लाख रुपए के करीब होगी।

एस-क्लास कैब्रियोलेट

S class cabriolet

एस-क्लास कैब्रियोलेट एक तरह से मर्सिडीज़ की आइकॉनिक कार एस-क्लास कन्वर्टिबल का मॉर्डन वर्जन होगी। एस-क्लास कन्वर्टिबल का निर्माण 1971 में बंद कर दिया था। इस कार में एस-क्लास कूपे वाला 4.7 लीटर का वी8 इंजन देखने को मिलेगा जो 453 बीएचपी की ताकत और 700एनएम टॉर्क देता है।  

मर्सिडीज़-मैबैक एस-600 गार्ड

Guard maybach

मर्सिडीज़ की इस कार को दुनिया की सबसे लग्ज़री बख्तरबंद कार का दर्जा भी दिया जाता है। इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि यह कार बम धमाके, ग्रेनेड अटैक और बारूदी सुरंगों से होने वाले धमाकों को भी झेल सकती है। इसमें इस्तेमाल हुआ शीशा काफी मजबूत और मोटा है। यह शीशा धमाकों या हादसों जैसी स्थिति में भी चटकता नहीं है।

इन तीनों कारों के अलावा मर्सिडीज़ के पवेलियन में कंपनी की सबसे खास कार मर्सिडीज़-एएमजी पेट्रोनास भी नज़र आएगी। यह एफआईए वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता रह चुकी है।

यह भी पढ़ें मर्सिडीज़ ने लॉन्च की जीएलई 450 एएमजी कूपे, कीमत 86.4 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience