कंफर्म: मैकलारेन ऑटोमोटिव भारत में करेगी एंट्री, इस साल उतार सकती है नई कार

प्रकाशित: अगस्त 23, 2022 10:44 am । सोनू

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

McLaren Retailer

ब्रिटिश परफॉर्मेंस कार ब्रांड मैकलारेन ऑटोमोटिव ने कंफर्म किया है कि भारत के कार बाजार में एंट्री करेगी। कंपनी ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यहां पर काम भी शुरू कर दिया है।

भारत में मैकलारेन का पहला आउटलेट मुंबई में ओपन होगा और इसे अक्टूबर में शुरू किया जाएगा। यहां ना केवल कंपनी की कई परफॉर्मेंस कारों को शोकेस किया जाएगा, बल्कि ग्राहकों को आफ्टरसेल्स सपोर्ट और सर्विसेस भी उपलब्ध कराई जाएंगी। भारत 41वां देश होगा जहां मैकलारेन की कारें मिलेंगी।

मैकलारेन ऑटोमोटिव भारत में अपने मौजूदा प्रोडक्शन सीरीज व्हीकल्स को पेश करेगी। इस लिस्ट में जीटी, नई हाइब्रिड पावर्ड अरतुरा और 720एस व 765एलटी सुपरकार के कूपे और रोडस्टर दोनों वर्जन शामिल हैं।

प्रेस रिलिज में मैकलारेन ऑटोमोटिव, एपीएएस और चीन के मैनेजिंग डायरेक्टर पाउन हैरिस ने कहा कि ‘हम मैकलारेन मुंबई के ललित चौधरी का स्वागत करते हैं तो जो एशिया पैसिफिक में हमारे रिटेल नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहे हैं। भारत एक इंर्पोटेंट मार्केट हैं जहां हमारे फैन हैं और मुंबई में लोग बेस्ट मैकलारेन को इंजॉय कर सकेंगे। जल्द ही हम भारत में अरतुरा को उतारेंगे। यह ऑल-न्यू हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है।

भारत में मैकलारेन को लैम्बॉर्गिनी, फेरारी और पोर्श से टक्कर मिलेगी। भारत में यह परफॉर्मेंस कार ब्रांड अपनी पकड़ बना चुके हैं जिससे मैकलारेन को इनसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience