मारूति लाई फ्रीडम सर्विस कैंप
प्रकाशित: अगस्त 16, 2018 01:38 pm । jagdev
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से फ्रीडम सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 10 अगस्त से शुरू हो चुका है जो अगस्त के आखिर तक चलेगा। इस में अतिरिक्त वारंटी, कार के पार्ट्स, एक्सेसरीज और लैबर चार्ज पर कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है।
कंपनी ने अभी तक यह जानकारी साफ तौर पर नहीं दी है कि इस कैंप में किस सर्विस पर कितना फायदा मिलेगा। ऐसे में पाठकों को राय दी जाती है कि वे कार को सर्विस पर देने से पहले से कंपनी के डीलरशिप से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह सर्विस कैंप मारूति के सभी ऑथोराइल्ड डीलरशिप पर आयोजित किया जा रहा है।
मारूति की नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए भी अगस्त महीना बेहतर साबित हो सकता है। इसी महीने की 20 तारीख को कंपनी सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर भी काम रही है। नई अर्टिगा को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की वैगन-आर भी लाने वाली है। चर्चाएं हैं कि नई वैगन-आर को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढें : मारूति स्विफ्ट की तुलना डिजायर से