• English
  • Login / Register

मारुति वैगनआर को भारत में 25 साल पूरे हुए: अब तक 32 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी, 1999 में पहली बार हुई थी लॉन्च

संशोधित: दिसंबर 18, 2024 04:58 pm | सोनू | मारुति वैगन आर

  • 889 Views
  • Write a कमेंट

मारुति वैगन आर को भारत के कार बाजार में पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और यह हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर रहती है

  • वैगनआर की करीब 44 प्रतिशत बिक्री पहली बार कार खरीद रहे ग्राहकों से आ रही है। 

  • 32 लाख सेल्स में से 6.6 लाख यूनिट इसके सीएनजी वर्जन की है।

  • इसमें दो नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन: 1-लीटर और 1.2-लीटर का विकल्प दिया गया है।

  • 1-लीटर इंजन के साथ सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है।

  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल स्टार्ट, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति वैगन आर भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार में से एक है, और अब इसे 25 साल पूरे हो गए हैं। इन 25 सालों में मारुति ने वैगनआर कार की 32 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची जिनमें से 6.6 लाख यूनिट इसके सीएनजी वर्जन की थी। भारत में मारुति सुज़ुकी वैगनआर को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और तब से ये पहली बार कार खरीद रहे ग्राहकों को पॉपुलर चॉइस बनी हुई है और इसकी करीब 44 प्रतिशत बिक्री पहली बार कार खरीद रहे ग्राहकों से आ रही है।

यह तीन वर्षों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक बनी हुई है। मारुति के अनुसार हर चार ग्राहक में से एक वैगनआर को फिर से खरीदना पसंद करता है।

इस पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि ‘‘वैगनआर की 25 साल की विरासत ग्राहकों के इसे प्रति अटूट विश्वास का प्रमाण है और अब तक 32 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने इसे खरीदा है। वैगनआर के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए हम इसमें निरंतर सुधार करते रहते हैं। ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेक्नोलॉजी इसे सिटी में ड्राइव करना आसान बनाती है, वहीं हिल होल्ड असिस्ट चुनौतीपूर्ण इलाकों में विश्वास बढ़ाता है, और बेहतर माइलेज वैगनआर को हमारे लिए सही प्रोडक्ट साबित करता है।’’

यह भी पढ़ें: मारुति ने एक साल में 20 लाख व्हीकल्स तैयार करने का बनाया रिकॉर्ड

मारुति वैगनआर: ओवरव्यू

Maruti Wagon R Front

मारुति वैगन आर को भारत में पहली बार 1999 में टॉय-बॉय बॉडी स्टांस के साथ उतारा गया था, और इसने एक छोटी लेकिन स्पेशियस फैमिली कार के रूप में अपनी पहचान बनाई। अब तब इसे कई फेसलिफ्ट अपडेट और तीन जनरेशन अपडेट मिल चुके हैं। वर्तमान में तीसरी जनरेशन की वैगनआर बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था और इसे 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था।

मारुति सुज़ुकी वैगनआर तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें सीएनजी पावरट्रेन भी शामिल है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

67 पीएस

57 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

89 एनएम

82.1 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.35 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

23.56 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

Maruti Wagon R Cabin

वैगनआर कार की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व फोन कंट्रोल दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और हिल होल्ड असिस्ट (एएमटी वेरिएंट्स में) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

मारुति वैगनआर: प्राइस और कंपेरिजन

मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो, और सिट्रोएन सी3 से है।

यह भी देखें: मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience