Login or Register for best CarDekho experience
Login

जून 2021 सेल्स रिपोर्ट: मारुति विटारा ब्रेजा बनी बेस्ट सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: जुलाई 08, 2021 06:40 pm । स्तुतिमारुति विटारा ब्रेज़ा

ऑटो इंडस्ट्री के लिए जून का महीना काफी अच्छा रहा है। पिछले महीने गाड़ियों की बिक्री में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट ग्राहकों के बीच एक बार फिर काफी पॉपुलर हुआ है। वर्तमान में इस सेगमेंट में कुल नौ कारें मौजूद हैं जिनमें हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और टोयोटा अर्बन क्रूज़र शामिल हैं।

यहां देखिए जून 2021 में इस सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़ेः-

जून 2021

मई 2021

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत सेल (6 महीने)

मारुति विटारा ब्रेजा

12833

2648

384.62

26.9

30.82

-3.92

9934

टाटा नेक्सन

8033

6439

24.75

16.84

20.63

-3.79

7508

फोर्ड इकोस्पोर्ट

3511

503

598.01

7.36

8.22

-0.86

2697

महिंद्रा एक्सयूवी300

4615

251

1738.64

9.67

12.29

-2.62

3124

हुंडई वेन्यू

4865

4840

0.51

10.2

28.02

-17.82

10354

किया सोनेट

5963

6627

-10.01

12.5

0

12.5

7611

रेनो काइगर

2035

1326

53.46

4.26

-

4.26

1865

निसान मैग्नाइट

3252

1200

171

6.81

0

6.81

2279

टोयोटा अर्बन क्रूज़र

2584

373

592.76

5.41

0

5.41

2161

कुल

47691

24207

97.01

99.95

  • मई 2021 (24,207 यूनिट्स) के मुकाबले जून महीने (47,691 यूनिट्स) में सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सेल्स में करीब 100 परसेंट की वृद्धि हुई है।
  • जून 2021 में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले माह कंपनी इसकी 12,833 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है। इसमें 400 परसेंट की मासिक ग्रोथ देखने को मिली है। मई में कई रुकावटों के कारण मारुति का प्रोडक्शन काफी प्रभावित हुआ था जबकि देश में महामारी की दूसरी लहर भी चल रही थी। हालांकि, तब से लेकर अब तक स्थिति थोड़ी सामान्य हो गई है, ऐसे में इसके सेल्स आंकड़ों में भी भारी वृद्धि हुई है।
  • टाटा नेक्सन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही है। कंपनी जून महीने में इसकी 8033 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है। इसकी मासिक ग्रोथ 25 परसेंट दर्ज की गई है।

  • इस लिस्ट में किया सोनेट को तीसरा स्थान मिला है। जून 2021 में इस गाड़ी की 5963 यूनिट्स बिक सकीं। हालांकि, यह एकमात्र मॉडल है जिसके मासिक सेल्स आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि कंपनी मई 2021 में इस गाड़ी की 6627 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही थी।
  • हुंडई वेन्यू 4865 यूनिट के साथ जून में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। मई 2021 की तुलना में जून में इस गाड़ी की 25 यूनिट्स ज्यादा बिकीं। इस लिहाज से पिछले छह महीनों में इसकी औसत सेल्स सबसे अच्छी रही है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी 4615 यूनिट के साथ जून में पांचवी बेस्ट सेलिंग कार रही है। हालांकि, इसकी मासिक ग्रोथ 1700 परसेंट से ज्यादा की दर्ज की गई है। बता दें कि कंपनी मई में इस कार की केवल 251 यूनिट्स ही बेचने में कामयाब रही थी।

  • मई (503 यूनिट्स) के मुकाबले फोर्ड इकोस्पोर्ट के मासिक सेल्स आंकड़ों में जून (3511 यूनिट्स) में 600 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है।
  • निसान अपनी मैग्नाइट एसयूवी की जून 2021 में 3,252 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है। इसकी मासिक ग्रोथ 171 परसेंट हुई है।
  • जून 2021 में टोयोटा अर्बन क्रूज़र की 2584 यूनिट्स ही बिक सकीं जिसके चलते इसकी मासिक ग्रोथ में 600 परसेंट का इज़ाफा हुआ है।

  • इस लिस्ट में रेनो काइगर सबसे कम बिकने वाली कार है। पिछले माह कंपनी इस कार की केवल 2,035 यूनिट्स ही बेचने में सक्षम रही। मई (1326 यूनिट्स) के मुकाबले इसके सेल्स आंकड़ों में 50 परसेंट की वृद्धि हुई है।
द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2370 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति विटारा ब्रेज़ा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत