जानिए कितना माइलेज देगी नई मारुति विटा रा ब्रेज़ा पेट्रोल
प्रकाशित: फरवरी 06, 2020 05:21 pm । nikhil । मारुति विटारा ब्रेज़ा
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने आज विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसमें अर्टिगा वाले 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन की पेशकश की है। कंपनी ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन भी साझा कर दिए है और ये अपने डीजल इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल है।
विटारा ब्रेज़ा का यह इंजन 600आरपीएम पर 105पीएस की अधिकतम पावर और 4400आरपीएम पर 138एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड एटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स में यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा। मारुति के अनुसार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 17.3 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.76 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इस लिहाज़ से इसका माइलेज इसके डीजल इंजन (24.3 किमी/लीटर) से लगभग 6 किमी/लीटर कम है।
यहां हमने पेट्रोल-ब्रेज़ा के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज फिगर की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से की है। आईये एक नज़र डालें इस पर:-
मॉडल |
मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट |
||||
पेट्रोल इंजन | 1.5-लीटर | 1.2 और 1.0-लीटर टर्बो | 1.2-लीटर टर्बो | 1.2-लीटर टर्बो | 1.5-लीटर |
पावर |
105पीएस |
83पीएस/120पीएस |
110पीएस |
120पीएस |
122पीएस |
टॉर्क |
138एनएम |
115एनएम/172एनएम |
200एनएम |
170एनएम |
149एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल/4-स्पीड ऑटोमैटिक |
5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल/एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक |
माइलेज |
17.03किमी प्रति लीटर/18.76किमी प्रति लीटर |
17.52किमी प्रति लीटर/ 18.2किमी प्रति लीटर और 18.15किमी प्रति लीटर |
17किमी प्रति लीटर |
17.03किमी प्रति लीटर |
15.9किमी प्रति लीटर/14.7किमी प्रति लीटर |
टेबल से साफ़ है कि विटारा ब्रेज़ा ऑटोमैटिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है। इसका श्रेय इसमें मिलने वाले माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है।
साथ ही पढ़ें: भारत में मारुति लॉन्च करेगी स्ट्रॉन्ग हायब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स