• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर के मारुति वर्जन से जल्द उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जुलाई 04, 2022 08:33 pm । सोनू

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Maruti To Take Covers Off Its Toyota Hyryder Version Soon

टोयोटा और मारुति मिलकर जल्द एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लाने वाली है। टोयोटा इस गाड़ी को अर्बन क्रूजर हाइराइडर नाम से उतारेगी और कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा भी उठा चुकी है। अब जानकारी मिली है कि मारुति भी जल्द अपनी बैजिंग वाले मॉडल से पर्दा उठाएगी और इसे ग्रैंड विटारा नाम दे सकती है।

ये दोनों एसयूवी एक ही प्लेटफार्म पर बनी होंगी लेकिन इनकी डिजाइन काफी अलग-अलग होगी। हालांकि इनमें काफी कुछ समानताएं भी रहेंगी। टोयाटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह मारुति एसयूवी में भी ऑल एलईडी लाइटिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, लेकिन इनकी डिजाइन अलग होगी।

Toyota Urban Cruiser Hyryder cabin

मारुति एसयूवी की इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर से अलग हो सकती है। इसमें फीचर टोयोटा एसयूवी वाले दिए जाएंगे जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट शामिल होंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग तक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

इन दोनों एसयूवी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं होंगे। यहां देखिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के पावरट्रेन की जानकारीः

इंजन

1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

पावर

102पीएस

116पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

135संयुक्त

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव, एडब्ल्यूडी (केवल एमटी)

फ्रंट व्हील ड्राइव

टोयोटा हाइराइडर की तरह मारुति एसयूवी में भी एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसका स्टरॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 80.2पीएस की पावर और 141एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें सेगमेंट फर्स्ट एडब्ल्यूडी ऑप्शन भी दिया जाएगा, हालांकि यह ऑप्शन माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में ही दिया जाएगा। इसमें डीजल इंजन नहीं मिलेगा।

इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से होगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience