Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति सुजुकी लाॅन्च करेगी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन ‘स्विफ्ट SP’

प्रकाशित: सितंबर 01, 2015 06:58 pm । konark

देश में फेसटिवल सीज़न शुरू हो चुका है और इसी दौरान सभी की नज़रे आॅटो मार्केट पर टिकी हुई हैं क्योंकि इस त्योहारी समय पर होने वाले लाभ को करीब-करीब सभी प्रमुख कंपनियां भुनाने की कोशिश में लगी रहती हैं। अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोर्ड भी अपनी नई फीगो हैचबैक को अक्टूबर में लाॅन्च करने जा रही है। इसी दौड़ में देश की नं. एक कार कंपनी मारूति सुजुकी भी अपने नए लाॅन्च को लेकर शामिल हो गई है। जी, हां, मारूति सुजु़की आने वाले कुछ सप्ताह में अपनी प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च करने की तैयारी में है। कम्पनी ने इस नए अवतार को ‘स्विफ्ट एसपी' नाम दिया है जो एलडीआई (LDi) व एलएक्सआई (LXi) वेरिएंट पर आधारित है। इस रिफ्रेश वर्जन में ब्लूटूथ व यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 4 स्पीकर आॅडियो सिस्टम दिया गया है। वहीं रिजर्व पार्किंग सैंसर, कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लाॅकिंग, आॅल पावर विंडो, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, स्टीयरिंग व सीट कवर, फोग लैम्प, व्हील कवर, ब्लैक आउट पिल्लर, बाॅडी कलर ORVMs जैसे कई फंक्शन भी शामिल किए गए हैं। स्विफ्ट एसपी में मौजूदा वेरिएंट के अलावा भी कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए जाने की उम्मीद है जिसे देखते हुए कीमतों में इजाफा होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

आपको याद दिला दें कि मारूति ने देश में अब तक स्विफ्ट की 2 मिलियन इकाईयां बेच चुकी है। स्विफ्ट पहली बार 2005 में लाॅन्च हुई थी और इसका अपग्रेड वर्जन 2011 और पिछले साल 2014 में पेष किया जा चुका है। अब कम्पनी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च करने जा रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्विफ्ट एसपी को मौजूदा वेरिएंट की तर्ज पर ही पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाए इसके पेट्रोल वेरिएंट में वीवीटी के साथ 1197सीसी K-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो 83बीएचपी की पावर देता है। वहीं डीज़ल वेरिएंट में लगी 1248सीसी DDiS मल्टीजेट मोटर 74बीएचपी की पावर देने में सक्षम है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत