Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति विटारा ब्रेजा जून के आखिर में होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 23, 2022 07:36 pm । स्तुतिमारुति ब्रेजा

  • नई मारुति विटारा ब्रेजा को भारत में जून के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।
  • इसके एक्सटीरियर अपग्रेड्स में शार्प स्टाइल, नई एलईडी लाइटिंग और बॉडी क्लैडिंग शामिल होगी।
  • इस अपकमिंग कार के केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम समेत कई नए अपडेट दिए जाएंगे।
  • इसमें बड़ा टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पैडल शिफ्टर्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
  • इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में मारुति का नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

मारुति अपनी सेकंड जनरेशन विटारा ब्रेजा को जून के आखिर में लॉन्च करेगी। नई ब्रेजा को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

नई विटारा ब्रेजा की स्टाइल एकदम नई होगी जिसके चलते यह गाड़ी ज्यादा शार्प और रग्ड लुक के साथ आएगी। इसकी ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा और ग्रिल के ऊपर की तरफ क्रोम इंसर्ट दिए जाएंगे। इस एसयूवी कार में चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग मिलेगी जो इसे दमदार लुक देगी। इसके अलावा इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, ट्विन-पॉड एलईडी टेललाइट्स, एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और रैपअराउंड टेललाइट्स दी जाएंगी जो इसे प्रीमियम लुक देंगी।

इसका केबिन एकदम नया होगा और यह नई बलेनो से काफी हद तक इंस्पायर्ड होगी। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ नई अपहोल्स्ट्री और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। मारुति की इस अपकमिंग कार की फीचर लिस्ट में बड़ा फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (बलेनो वाला 9-इंच सिस्टम), ट्वीक इंस्ट्रूमेंट पैनल और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल होंगे। अनुमान है कि इसमें वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और कई सारे एयरबैग्स दिए जाएंगे।

2022 ब्रेजा में मारुति के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 103 पीएस और 137 एनएम है। यह अपडेटेड इंजन 2022 अर्टिगा और एक्सएल6 में भी दिया गया है। इंजन के साथ इसमें मौजूदा 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की बजाए अब ज्यादा मॉडर्न 6-स्पीड एटी (पैडल शिफ्टर्स के साथ) दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा।

भारत में नई विटारा ब्रेजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख रुपए से 11.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। मारुति की इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।

यह भी देखें: मारुति विटारा ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 6543 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

A
atul koche
Jun 1, 2022, 9:17:04 PM

What is the mileage of facelift

R
rajinder
May 31, 2022, 12:14:09 PM

Please intimate the new price of Breeza LXI & VXI

V
virendra
May 28, 2022, 10:46:13 AM

When CNG version launch

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत