मारुति इस साल चौथी बार बढ़ाने जा रही है अपनी कारों की प्राइस,सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
मारुति सुजुकी सितंबर से एक बार फिर अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है। आने वाले कुछ ही दिनों में बढ़ी हुई कीमतों के बारे में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
बता दें कि मारुति इस साल जनवरी,अप्रेल और जुलाई में तीन बार अपनी कारों की कीमत बढ़ा चुकी है। जनवरी और अप्रैल में कंपनी ने अरीना और नेक्सा मॉडल्स के दाम बढ़ाए थे वहीं जुलाई में स्विफ्ट और सीएनजी वाली अरीना मॉडल्स के दाम बढ़ाए थे।
यह भी पढ़ें:मारुति सुजुकी पर इन कारणों से लगा 200 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना
जनवरी 2021 में मारुति की कारों पर अधिकतम 34,000 रुपये बढ़े थे वहीं अप्रैल में औसतन 1.6 प्रतिशत दाम बढ़े थे और जुलाई में 15000 रुपये का इजाफा किया गया था।
मारुति बहुत जल्द सेकंड जनरेशन सिलेरियो हैचबैक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है वहीं स्विफ्ट,डिजायर और विटारा ब्रेजा के सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किए जा सकते हैं। हाल ही में बलेनो फेसलिफ्ट की फोटोज लीक हुई है जिसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:कार स्क्रैपेज पॉलिसी से जुड़े वो सभी सवाल जिनके जवाब आपको मिलेंगे यहां