नई मारुति बलेनो का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नज़र
प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 04:23 pm । सोनू । मारुति बलेनो 2015-2022
- 5.1K Views
- Write a कमेंट
- 2022 बलेनो में नया डैशबोर्ड मिलेगा।
- इसमें नया स्टीयरिंग व्हील (स्विफ्ट जैसा), नए एसी वेंट और बड़ा फ्री स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
- एक्सटीरियर में नए और पतले टेललैंप, नए अलॉय व्हील, नए फ्रंट व रियर बंपर और नए एलईडी हेडलैंप मिल सकते हैं।
- नई बलेनो कार में 83पीएस/90पीएस (माइल्ड-हाइब्रिड) 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
नई मारुति बलेनो के इंटीरियर को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके केबिन में कई अहम बदलाव हुए हैं। भारत में इस नए मॉडल को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई 2022 मारुति बलेनो की फोटोज पर गौर करें तो इसमें नया स्टीयरिंग व्हील (स्विफ्ट जैसा), नए एसी वेंट्स और फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मौजूदा मॉडल से बड़ी नजर आ रही है। चर्चाएं हैं कि इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें नए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर भी मिल सकते हैं।
इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का लुक मौजूदा मॉडल जैसा ही है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में नई यूनिट दी जा सकती है। इसका क्लाइमेट कंट्रोल पेनल भी डैशबोर्ड की तरह पूरा नया हो सकता है। हमारा मानना है कि कंपनी कुछ बदलाव बलेनो की सीट अपहोल्स्ट्री में भी कर सकती है।
फोटोज में इसके नए और पतले टेललैंप व नए अलॉय व्हील को भी देख सकते हैं। कंपनी इसमें नए फ्रंट व रियर बंपर, नए एलईडी हेडलैंप और स्पोर्टी रियर स्पॉइलर भी दे सकती है।
वर्तमान में मारुति बलेनो कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। नई बलेनो गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले फीचर के अलावा कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जल्द मारुति लाएगी विटारा ब्रेजा का सीएनजी वर्जन
नई बलेनो में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/113एनएम) और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) दिए जा सकते हैं। मौजूदा मॉडल में नैचुरली पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, वहीं हाइब्रिड वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
2022 मारुति बलेनो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 5.98 लाख से 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज से है।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful