• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    अफ्रीका, मीडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में भी दौड़ेगी मारूति डिजायर

    प्रकाशित: मई 17, 2017 05:13 pm । रचित शैड

    19 Views
    • Write a कमेंट

    मारूति की नई डिजायर लॉन्च हो गई है, इसकी शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली है। नई डिजायर को शुरूआत से ही अच्छा रिस्पॉंन्स मिला है, कंपनी ने 5 मई से इसकी बुकिंग शुरू की थी और लॉन्च से पहले ही इसे 33000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई, इस वजह से नई डिजायर 8 हफ्तों के वेटिंग पीरियड पर चली गई है।

    बढ़ती मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कंपनी इसके प्रोडक्शन में भी तेजी ला रही है, नई डिजायर को पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, श्रीलंका और भूटान के अलावा अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और कुछ लैटिन अमेरिकी देशों को भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। मारूति बलेनो और विटारा ब्रेज़ा की भी खासी मांग है, जिसके चलते कंपनी को इनकी मांग पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है, ऐसे में देखना ये होगा कि मारूति नई डिजायर की मांग को कितना जल्द पूरा कर पाती है।

    देश में मारूति सुज़ुकी के तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिन में से एक गुरूग्राम, दूसरा मानेसर (हरियाणा) और तीसरा गुजरात के हंसलपुर में है। गुजरात प्लांट इसी साल शुरू हुआ है, यहां खासतौर पर एक्सपोर्ट होने वाली कारों को तैयार किया जाता है, संभावना है कि डिजायर को भी इसी प्लांट में तैयार किया जाएगा।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है