Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करेगी नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2022 05:23 pm । भानु

नई ग्रैंड विटारा के साइज के बराबर हो सकता है इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कॉन्सेप्ट का साइज

  • ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति की तीन एसयूवी कारों का होगा डेब्यू
  • पिछली बार शोकेस किए फ्यूचरो ई कॉन्सेप्ट से बड़ा होगा ये नया इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट
  • कंपनी अपनी ग्लोबल पार्टनर टोयोटा के साथ भी शेयर कर सकती है ये ईवी
  • 500 किलोमीटर हो सकती है इस प्रीमियम ईवी की रेंज
  • 2025 से पहले मार्केट में नहीं आएगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) शुरू होने की घड़ियां नजदीक आती जा रही है और इस बार मारुति की एग्जिबिशन सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकती है। हाल ही में सामने आया है कि ऑटो एक्सपो में मारुति तीन नई एसयूवी कारों से पर्दा उठाएगी जिनमें से एक कंपनी का नया इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट होगा। सूत्रोंं की मानें तो इसका साइज मारुति के फ्लैगशिप मॉडल ग्रैंड विटारा के बराबर होगा। हमारा मानना है कि ये कंपनी के किसी पेट्रोल मॉडल पर बेस्ड ना होकर पूरी तरह से एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा।

ऐसा हो सकता है डिजाइन

इस नई मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में नई डिजाइन लेंग्वेज नजर आ सकती है जिसमें कुछ कुछ चीजें मारुति की मौजूदा कारों जैसी होंगी। प्रीमियम होने के नाते ये ओवरऑल स्पोर्टी और एयरो एफिशिएंट शेप मेंं नजर आएगी और दमदार लुक के लिए इसमें क्लैडिंग भी नजर आ सकती है।

यदि मारुति अपने ग्लोबल पार्टनर टोयोटा की मदद लेती है तो तो इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के डिजाइन में टोयोटा के बीजेड4एक्स और नए बीजेड कॉम्पैक्ट कॉन्सेप्ट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल नजर आ सकते हैं। यदि ऐसे होता है तो भी मारुति के इस कॉन्सेप्ट के फ्रंट और रियर की स्टाइलिंग एकदम अलग ही होगी।

बैट्री और रेंज

मारुति अपने इस कॉन्सेप्ट में एक बड़ा बैट्री पैक दे सकती है। दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसकी नेट एनर्जी कैपेसिटी 70 से 80 केडब्ल्यूएच तक की हो सकती है और ये अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। ग्रैंड विटारा के साइज की इस ईवी की रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है।

क्या ये होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार?

पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है कि मारुति मार्केट मेंं एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार उतारने में अभी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगी। कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। जहां टेक्नोलॉजी की कॉस्ट ज्यादा होने से 10 लाख रुपये से कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार जो 300 किलोमीटर से ज्यादा रेंज दे सके, उसे उतारना उतना आसान काम नहीं है ऐसे में मारुति कोई दूसरा रास्ता अपना सकती है। 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 25 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि क्या ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी कि नहीं।


इस ऑल न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कॉन्सेप्ट को जिम्नी, बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर और मारुति की कई और भी कारों के साथ शोकेस किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी यहां फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी को भी शोकेस कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 748 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत