• English
    • Login / Register

    ‘आई क्रिएट’ किट से मारूति स्विफ्ट को दीजिए नया अंदाज

    प्रकाशित: अगस्त 28, 2017 12:13 pm । cardekho

    15 Views
    • Write a कमेंट

    मारूति ने स्विफ्ट हैचबैक के लिए ‘आई क्रिएट’ नाम से एक्सेसरीज किट लॉन्च की है, इस किट के जरिये मारूति स्विफ्ट को ज्यादा स्टाइलिश, स्पोर्टी और आकर्षक बनाया जा सकता है। स्विफ्ट से पहले यह किट विटारा ब्रेज़ा और इग्निस में मिलती थी।

    इस किट में खासतौर पर तैयार की गई रूफ, हुड ग्राफिक्स, अलग-अलग कलर वाले फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर, साइड स्कर्ट और कस्टमाइज अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं। इस में गार्निश वाली फ्रंट ग्रिल, हैडलैंप्स, रियर हैच और साइड बॉडी मोल्डिंग का विकल्प भी रखा गया है।

    केबिन में रेड, ब्लू और ब्लैक कलर की किट का विकल्प मिलेगा, पिलर और सेंटर कंसोल पर इनकी झलक देखी जा सकती है। इस में बाश ट्यूब, स्पीकर्स, एम्पलीफायर, एयर प्यूरीफायर और रियर सीट इंटरटेंमेंट स्क्रीन समेत कई एक्सेसरीज का विकल्प भी मिलेगा।

    इसके अलावा वुड और कार्बन फिनिशिंग वाले इंटीरियर ग्राफिक्स, डिजायनर कुशन और मैट्स, स्पेशल स्टीयरिंग व्हील कवर (रेड, ब्लू और व्हाइट) और कई सीट कवर का विकल्प भी शामिल किया गया है।

    कंपनी का कहना है कि यह किट मारूति स्विफ्ट के नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है, हालांकि इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त राशि देनी होगी। इस किट को आप अपने नजदीकी मारूति शोरूम पर जाकर लगवा सकते हैं।

    was this article helpful ?

    Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience