मारूति लाने वाली है स्विफ्ट डीज़ल का ऑटोमैटिक वर्जन
संशोधित: मई 11, 2016 07:07 pm | arun | मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 33 Views
- Write a कमेंट
तीसरी पीढ़ी की सुज़ुकी स्विफ्ट के आने में तो अभी लंबा वक्त है। ऐसे में उससे पहले मारूति सुज़ुकी की योजना मौजूदा स्विफ्ट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस करने की है। स्विफ्ट के डीज़ल वेरिएंट में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की सुविधा दी जाएगी। इस तरह की खबरें मिली हैं कि ऑटोमैटिक स्विफ्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर ही बनी कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर में पहले ही यह सुविधा दी जा चुकी है। ऐसे में स्विफ्ट के लिए कंपनी को अलग से कुछ नहीं करना होगा। दोनों कारों का इंजन और प्लेटफॉर्म एक ही है। 1.3 लीटर डीज़ल इंजन वाली ऑटोमैटिक डिजायर 75 पीएस की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क देती है। कीमत की बात करें तो डिज़ायर के मैनुअल टॉप वेरिएंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 50 हजार रूपए का अंतर है। उम्मीद की जा सकती है कि स्विफ्ट के मामले में भी ऐसा ही रहेगा। इसके टॉप वेरिएंट जेडडीआई की कीमत 8.3 लाख रूपए (एक्स शोरूम, मुंबई) तक जाएगी।
मारूति की ओर से कुछ दिन पहले ही यह जानकारी साझा की गई थी कि कंपनी की योजना अपनी हर कार को एएमटी यानी ऑटोमैटिक टेक्नोलॉज़ी से लैस करने की है। स्विफ्ट के बाद विटारा ब्रेज़ा में ऑटो गियरशिफ्ट टेक्नोलॉज़ी देखने को मिल सकती है।
हैचबैक सेगमेंट में स्विफ्ट आज भी काफी पॉपुलर कार है। अप्रैल-2016 में इस कार की बिक्री 15 हजार यूनिट रही है। एएमटी आने के बाद उम्मीद कर सकते हैं कि बिक्री का आंकड़ा और ऊपर जाएगा।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी सुज़ुकी स्विफ्ट-2017
सोर्सः फाइनेंशियल एक्सप्रेस